कंधे तक लटकेंगे फैंसी इयररिंग्स, Mouni Roy की Style में सजाएं कान
Hindi

कंधे तक लटकेंगे फैंसी इयररिंग्स, Mouni Roy की Style में सजाएं कान

Hindi

स्टेटमेंट गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स

मौनी राय ने ब्लू नेट साड़ी के साथ स्टेटमेंट गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स वियर की हैं। ऐसी इयररिंग्स आपको 500 रु के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट गोल्ड स्टेटमेंट इयररिंग

आईवरी साड़ी के साथ मौनी राय ने हैवी इयररिंग्स पहना है। साथ में खुले स्ट्रेट बाल खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मौनी राय की चांदबालियां

सूट के साथ मौनी राय ने चांदबालियां वियर की हैं। आपको सेम शेप से बड़ा साइज मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्राइंगल इयररिंग्स

2 से 3 लेयर के ट्राइंगल इयररिंग्स पहन खुद के रूप को निखारे। आप चाहे तो ट्राइंगल इयररिंग्स पहन खुद को सुंदर लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉल लटकन वाली इयररिंग्स

आपको आर्टिफिशियल इयररिंग्स में बॉल लटकन से लेकर फ्लावर डिजाइन मिल जाएंगे। बिना हार और बैंगल्स के कंधे तक के इयररिंग्स पहन खुद को चमकाएं। 

Image credits: instagram

पुरानी मोतियों से बनाएं नई Maharashtrian Nath, बनाना सीखें 6 Steps में

बढ़ेगा सुहाग का मान, मिनिमल नहीं गले को सजाएं Long Mangalsutra से

नाप की टेंशन Over! सबको फिट होंगे Adjustable Gold Bracelet

झुमका-बाली नहीं, स्टाइलिश लुक के लिए ईद में पहनें Trendy Chain Earring