इन दिनों एडजेस्टेबल ब्रेसलेट ट्रेंड में है। गोल्ड में आप अपने घर की बहू-बेटी को शानदार अच्छे डिजाइंस ऑप्शन दे सकती हैं। पतली कलाई हो या फिर मोटी दोनों पर इसे पहना जा सकता है।
लाइटवेट में आप गोल्ड में इस तरह का फैंसी ब्रेसलेट डिजाइन चुन सकती हैं। ये एडजेस्टेबल पैटर्न में हैं। इनसे बीच में खूबसूरत पेडेंट भी है। ऐसे डिजाइन सिंपल और सोबर लगते हैं।
लहंगा और सूट दोनों पर इस तरह के कड़ा स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन खिलेंगे। इसमें भी आपको स्टाइलिश एडजस्टेबल डिजाइन मिल जाएंगे।
कलाई पर सिंपल और सोबर लुक के लिए इस तरह के ब्रेसलेट पैटर्न वाले डिजाइन भी मिल जाएंगे। ये डबल चूड़ी स्टाइल में हैं। इसे पहनकर हर लेडी की कलाई खूब खिलेगी।
आप थोड़ा दबाकर या फैलाकर अपनी कलाई के साइज में इस तरह के कॉइन टैसल्स एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप एथनिक में खूब स्टाइलिश लगेंगी।
अगर आप मॉर्डन ब्रेसलेट डिजाइन की तलाश में हैं तो इस ऑप्शन को देख सकती हैं। इस एडजेस्टेबल ब्रेसलेट को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं। साथ ही ये काफी टिकाई डिजाइन है।