नाप की टेंशन Over! सबको फिट होंगे Adjustable Gold Bracelet
jewellery Mar 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड एडजेस्टेबल ब्रेसलेट डिजाइंस
इन दिनों एडजेस्टेबल ब्रेसलेट ट्रेंड में है। गोल्ड में आप अपने घर की बहू-बेटी को शानदार अच्छे डिजाइंस ऑप्शन दे सकती हैं। पतली कलाई हो या फिर मोटी दोनों पर इसे पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट
लाइटवेट में आप गोल्ड में इस तरह का फैंसी ब्रेसलेट डिजाइन चुन सकती हैं। ये एडजेस्टेबल पैटर्न में हैं। इनसे बीच में खूबसूरत पेडेंट भी है। ऐसे डिजाइन सिंपल और सोबर लगते हैं।
Image credits: gemini AI
Hindi
कड़ा स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट
लहंगा और सूट दोनों पर इस तरह के कड़ा स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन खिलेंगे। इसमें भी आपको स्टाइलिश एडजस्टेबल डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: gemini AI
Hindi
स्टाइलिश गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन
कलाई पर सिंपल और सोबर लुक के लिए इस तरह के ब्रेसलेट पैटर्न वाले डिजाइन भी मिल जाएंगे। ये डबल चूड़ी स्टाइल में हैं। इसे पहनकर हर लेडी की कलाई खूब खिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कॉइन टैसल्स एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट
आप थोड़ा दबाकर या फैलाकर अपनी कलाई के साइज में इस तरह के कॉइन टैसल्स एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप एथनिक में खूब स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड पर्ल एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट
अगर आप मॉर्डन ब्रेसलेट डिजाइन की तलाश में हैं तो इस ऑप्शन को देख सकती हैं। इस एडजेस्टेबल ब्रेसलेट को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं। साथ ही ये काफी टिकाई डिजाइन है।