छोटी सी भांजी के लिए अनमोल ईदी, 3 gm में दें गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

छोटी सी भांजी के लिए अनमोल ईदी, 3 gm में दें गोल्ड इयररिंग्स

चांद कट इयररिंग्स डिजाइन
Hindi

चांद कट इयररिंग्स डिजाइन

ईद पर आप चांद कट में इयररिंग्स डिजाइंस अपनी भांजी या बिटिया को दे सकते हैं। कलरफुल नग से सजे इस इयररिंग्स को आप अपने बजट में खरीद सकते हैं।

Image credits: lakshmi jewellers/instagram
कलरफुल नग वाले स्मॉल इयररिंग्स
Hindi

कलरफुल नग वाले स्मॉल इयररिंग्स

छोटी सी बच्चियों पर इस तरह की इयररिंग्स काफी प्यारे लगते हैं। गोल्ड से जड़े हुए 3 कलरफुल नग इयररिंग्स में चार-चांद लगा रहे हैं। आप 3-4 ग्राम में इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: lakshmi jewellers/instagram
स्टड विद झुमका डिजाइन
Hindi

स्टड विद झुमका डिजाइन

पिंक कलर के स्टोन के साथ इस इयररिंग्स को डिजाइन किया गया है। ऊपर स्टड लगे हैं और नीचे झुमका दिया गया है। इस तरह की इयररिंग्स ईद में अपनों को दे सकते हैं।

Image credits: lakshmi jewellers/instagram
Hindi

लेयर वाली इयररिंग्स

थ्री लेयर वाली इयररिंग्स एवरग्रीन है। इसकी ब्यूटी कभी भी कम नहीं होती है।3-5 ग्राम में आप इसे खरीद सकती है और रेगुलर इसे पहन सकती हैं।

Image credits: lakshmi jewellers/instagram
Hindi

स्मॉल बाली

छोटी बच्चियों को गोल्ड की बाली भी बहुत ही अच्छी लगती है। घुंघरू लगे गोल्ड बाली आप उनके लिए चुनें। बड़ी होने तक वो इसे पहनेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लोट्स इयररिंग्स

छोटी सी लोट्स इयररिंग्स कानों में बहुत ही सुंदर लगते हैं। इस तरह की इयररिंग्स 3 ग्राम में आ जाते हैं। आप चाहें तो नग की जगह डायमंड भी लगवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे गोल्ड इयररिंग्स की कीमत

2-4 ग्राम में स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स आ जाती है। 20-25 हजार के अंदर आपका खर्चा आता है। मेकिंग चार्ज और कैरेट के हिसाब से अपने बजट में इयररिंग्स चुन सकते हैं।

Image credits: pinterest

गोल्ड चेन पहनकर हो गई हैं बोर, पहनें नए डिजाइन की मटर माला

Temple Jewellery से करें बहू का श्रृंगार, 2 तोले में बनवाएं हार से झुमकी तक

1 ग्राम से 1% ज्यादा नहीं! ऑफिस के लिए फ्लॉवर Gold Earrings

ससुराल में फुल रौब दिखाएगी छोटी बहू, गले में पहनें फैंसी हसली डिजाइन