गोल्ड चेन पहनकर हो गई हैं बोर, तो पहनें लेटेस्ट डिजाइन की मटर माला
Hindi

गोल्ड चेन पहनकर हो गई हैं बोर, तो पहनें लेटेस्ट डिजाइन की मटर माला

पर्ल मटर माला
Hindi

पर्ल मटर माला

सोने की चेन पहनकर बोरिंग फील करने लगी हैं, तो आप पर्ल वाली मटर माला पहनें। ये मजबूती के साथ कम वजन में का सोना आपको सस्ते में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
डिजाइनर मटर माला
Hindi

डिजाइनर मटर माला

गोल्ड मटर माला में किस्म किस्म की मोतियों को जोड़कर खूबसूरत नेकलेस या चेन बनाया जाता है। जो दिखने में रॉयल और स्टालिश लुक देगा। आप ऐसी माला पहनें तो लोग आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: pinterest
स्पार्कल बॉल मटर माला
Hindi

स्पार्कल बॉल मटर माला

स्पार्कल बॉल मटर माला बेहद यूनिक और खूबसूरत माला है। इसमें जालीदार बॉल्स और स्पार्कल बॉल्स को एक चेन में बनाया गया है। इसे साड़ी के साथ पहनने पर आप बेहद कमाल की लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

तीन लेयर चेन वाली मटर माला

तीन लेयर चेन के साथ बॉल्स को एक साथ बनाया गया है। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहनें तो आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। ये डिजाइन बेहद यूनिक और खास है।

Image credits: pinterest
Hindi

पतली चेन वाली मटरमाला

पतली चेन वाली मटर माला बेहद शानदार लुक देगा। इसे आप चेन की जगह रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं। आप इस चेन को पहनें तो आपको एलिगेंट लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड मटर माला

ये गोल्ड मटर माला आपको शानदार लुक देगा। आप इसे साड़ी, सूट के साथ पहनें तो आप बेहद क्लासिक नजर आएगीं। 

Image credits: pinterest

Temple Jewellery से करें बहू का श्रृंगार, 2 तोले में बनवाएं हार से झुमकी तक

1 ग्राम से 1% ज्यादा नहीं! ऑफिस के लिए फ्लॉवर Gold Earrings

ससुराल में फुल रौब दिखाएगी छोटी बहू, गले में पहनें फैंसी हसली डिजाइन

नई लड़की सी लगेगी 40+ बहू! चुनें शॉर्ट Gold Mangalsutra