सोने की चेन पहनकर बोरिंग फील करने लगी हैं, तो आप पर्ल वाली मटर माला पहनें। ये मजबूती के साथ कम वजन में का सोना आपको सस्ते में आसानी से मिल जाएगा।
गोल्ड मटर माला में किस्म किस्म की मोतियों को जोड़कर खूबसूरत नेकलेस या चेन बनाया जाता है। जो दिखने में रॉयल और स्टालिश लुक देगा। आप ऐसी माला पहनें तो लोग आपकी तारीफ करेंगे।
स्पार्कल बॉल मटर माला बेहद यूनिक और खूबसूरत माला है। इसमें जालीदार बॉल्स और स्पार्कल बॉल्स को एक चेन में बनाया गया है। इसे साड़ी के साथ पहनने पर आप बेहद कमाल की लगेंगी।
तीन लेयर चेन के साथ बॉल्स को एक साथ बनाया गया है। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहनें तो आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। ये डिजाइन बेहद यूनिक और खास है।
पतली चेन वाली मटर माला बेहद शानदार लुक देगा। इसे आप चेन की जगह रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं। आप इस चेन को पहनें तो आपको एलिगेंट लुक मिलेगा।
ये गोल्ड मटर माला आपको शानदार लुक देगा। आप इसे साड़ी, सूट के साथ पहनें तो आप बेहद क्लासिक नजर आएगीं।