1 ग्राम से 1% ज्यादा नहीं! ऑफिस के लिए फ्लॉवर Gold Earrings
Hindi

1 ग्राम से 1% ज्यादा नहीं! ऑफिस के लिए फ्लॉवर Gold Earrings

लाइटवेट गोल्ड इयरिंग्स
Hindi

लाइटवेट गोल्ड इयरिंग्स

हर रोज में भारी भरकम झुमका-बाली तो पहनें नहीं जा सकते हैं। ऐसे में लाइटवेट फ्लोरल गोल्ड इयरिंग्स चुनें। 1 ग्राम के आपको ऐसे गोल्ड टॉप्स की शानदार रेंज मिल जाएगी।

Image credits: instagram
कर्वी फ्लोवर गोल्ड स्टड
Hindi

कर्वी फ्लोवर गोल्ड स्टड

1 ग्राम में हल्के सोने के टॉप्स में आपको ये ऑप्शन मिल जाएगा। इसमें कर्वी फ्लोवर पैटल्स के साथ बीच में पराग हैं से इसे तैयार किया गया है। ऑफिस लेडी के लिए ये सबसे बेस्ट है।

Image credits: instagram
लाइनिंग फ्लोवर गोल्ड टॉप्स
Hindi

लाइनिंग फ्लोवर गोल्ड टॉप्स

भड़कीला लुक नहीं चाहती हैं तो मैरिड वुमन इस तरह की लाइनिंग फ्लोवर गोल्ड टॉप्स वाली ऐसी डिजाइन्स चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको 15000 की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज फ्लोवर गोल्ड इयररिंग टॉप्स

प्योर गोल्ड का फैशन कभी ओल्ड नहीं होता। ज्वेलरी में थोड़ा फैशन ऐड करते हुए आप ऐसे रोज फ्लोवर गोल्ड इयररिंग टॉप्स बनवा सकती हैं। लाइटवेट में ये आपको हैवी लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल फ्लोवर गोल्ड टॉप्स

लटकन वाले गोल्ड टॉप्स अब पुराने हो चुके हैं आप स्टड डिजाइन में ऐसे मिनिमल फ्लोवर गोल्ड टॉप्स चुनें। सुनार ये यहां ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे। साथ ही ये पहनने में स्टनिंग लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

1 ग्राम लाइटवेट गोल्ड इयररिंग

ज्यादा बजट नहीं है तो डेलीवियर के लिए 1 ग्राम में लाइटवेट गोल्ड इयररिंग्स भी बनवाएं जा सकते हैं। इस तरह के 4 पत्ती वाले टॉप्स बहुत हल्के और मजबूत लुक देंगे।

Image credits: instagram

ससुराल में फुल रौब दिखाएगी छोटी बहू, गले में पहनें फैंसी हसली डिजाइन

नई लड़की सी लगेगी 40+ बहू! चुनें शॉर्ट Gold Mangalsutra

ऑफिस में मंगलसूत्र पहनना नहीं लगेगा ऑकवर्ड, वियर करें लेटेस्ट डिजाइन

छेदन के बाद बिटिया के कान से नहीं गिरेंगी इयररिंग्स, चुनें 6 मजबूत गोल्ड बाली