हर रोज में भारी भरकम झुमका-बाली तो पहनें नहीं जा सकते हैं। ऐसे में लाइटवेट फ्लोरल गोल्ड इयरिंग्स चुनें। 1 ग्राम के आपको ऐसे गोल्ड टॉप्स की शानदार रेंज मिल जाएगी।
1 ग्राम में हल्के सोने के टॉप्स में आपको ये ऑप्शन मिल जाएगा। इसमें कर्वी फ्लोवर पैटल्स के साथ बीच में पराग हैं से इसे तैयार किया गया है। ऑफिस लेडी के लिए ये सबसे बेस्ट है।
भड़कीला लुक नहीं चाहती हैं तो मैरिड वुमन इस तरह की लाइनिंग फ्लोवर गोल्ड टॉप्स वाली ऐसी डिजाइन्स चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको 15000 की रेंज में मिल जाएंगे।
प्योर गोल्ड का फैशन कभी ओल्ड नहीं होता। ज्वेलरी में थोड़ा फैशन ऐड करते हुए आप ऐसे रोज फ्लोवर गोल्ड इयररिंग टॉप्स बनवा सकती हैं। लाइटवेट में ये आपको हैवी लुक देंगे।
लटकन वाले गोल्ड टॉप्स अब पुराने हो चुके हैं आप स्टड डिजाइन में ऐसे मिनिमल फ्लोवर गोल्ड टॉप्स चुनें। सुनार ये यहां ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे। साथ ही ये पहनने में स्टनिंग लगेंगे।
ज्यादा बजट नहीं है तो डेलीवियर के लिए 1 ग्राम में लाइटवेट गोल्ड इयररिंग्स भी बनवाएं जा सकते हैं। इस तरह के 4 पत्ती वाले टॉप्स बहुत हल्के और मजबूत लुक देंगे।