अगर बजट ज्यादा है तो 20 ग्राम का हसली डिजाइन चुन कर नई बहू गला सजा सकती हैं।
मल्टीकलर नग हसली दिखने में काफी कलरफुल होते हैं। आप इन्हें आसानी से किसी भी एथनिक लुक के साथ मैच करा सकती हैं।
सिर्फ फ्लोरल डिजाइन का गोल्ड हसली पहनने के बजाय आप लाल नग का चुनाव करें।साड़ी लाल हो या हरी, सभी में ऐसा हसली डिजाइन सुंदर लगता है।
हैवी नेकलेस चुनने के बजाय आप सफेद नग वाले गोल्ड हसली पहन अपना रूप निखारें।
हैवी हसली डिजाइन चाहिए तो थ्रेड हसली चुनें। साथ में गोल्ड स्टड्स दिखने में फैंसी लगेंगे।