Hindi

ऑफिस में मंगलसूत्र पहनना नहीं लगेगा ऑकवर्ड, वियर करें लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

फ्लावर डिजाइन मंगलसूत्र

ऑफिस के आउटफिट के साथ सुहाग की निशानी एकदम पर्फेक्ट नजर आएगी। इस मंगलसूत्र में चेन और काले मोती का कॉबिनेशन आपको बेहद यूनिक टच देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल चेन विथ लीफ डिजाइन

एक ही तरह के मंगलसूत्र और लॉकेट पहनकर बोर हो गई हैं तो आप चेन और मोतियों की कॉबिनेशन वाली ये खूबसूरत मंगलसूत्र डिजाइन खरीदें। आप चाहें तो इसमें डॉयमंड लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल डिजाइन मंगलसूत्र

ऑफिस आउटफिट के लिए पर्ल डिजाइन मंगलसूत्र आपको फैशनेबल लुक देगा। आप इस मंगलसूत्र को किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप मंगलसूत्र

ऑफिस हो या रेगुलर यूज आप ऐसी मंगलसूत्र के साथ अपने लुक को एलिगेंट लुक दें। मंगलसूत्र की ये डिजाइन बेहद यूनिक है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप डिजाइन मंगलसूत्र

हार्ट शेप डिजाइन की ये मंगलसूत्र ऑफिस वूमेंन के लिए बेस्ट है। अगर आप भी गले में चेन और मंगलसूत्र दोनों पहनती है तो अब इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि एक पहनने पर दोनों काम हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन मंगलसूत्र

शादी के बाद ऑफिस और रेगुलर यूज के लिए आप कुछ नए डिजाइन में मंगलसूत्र पहनना चाह रहीं हैं, तो आपके लिए ये फ्लावर डिजाइन की मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest

छेदन के बाद बिटिया के कान से नहीं गिरेंगी इयररिंग्स, चुनें 6 मजबूत गोल्ड बाली

चांदी नहीं, ट्रेंड में है गोल्ड प्लेटेड पायल , 8 स्टाइलिश डिजाइंस

ससुराल में पलटें तारीफों का पासा, पहली ईद पर पहनें Passa Earrings

सास-ननद सब मांग कर बालों में लगाएंगी, दुल्हन चुन लें 8 हेयर एक्सेसरीज