अगर आप हेयर स्टाइल बनाने में अनाड़ी हैं लेकिन साड़ी या लहंगे पर कुछ अलग लुक पाना चाहती हैं तो फिर चंद्राकार हेयर पिन चुनें। हाफ पोनी टेल बनाकर इसे लगाएं।
कुंदन जड़ा चंद्राकार हेयरपिन भी आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए चुन सकती हैं। ये कई कलर में आते हैं। आप अपनी साड़ी और सूट के कलर के साथ मैचिंग कराकर लें।
चोटी हो या फिर ओपन हेयर आप लॉन्ग हेयर एक्सेसरीज लगाकर अपने लुक को इंहेंस कर सकती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आप इसे जोड़ें।
अगर आप ट्रेडिशनल से इतर कुछ खूबसूरत हेयर पिन ट्राई करना चाहती हैं तो फिर इस डिजाइन को चुन सकती हैं। सिल्वर राउंड हेयरक्लिप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी लगाकर फ्यूजन लुक पा सकी हैं।
हाफ पोनी टेल हो या फिर मेसी हेयर बन आप इस तरह की हेयरपिन लगाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं। क्राउन स्टाइल में बने इस हेयरक्लिप में झुमका जोड़ा गया है।
रिसेप्शन में दुल्हन अपने बालों में लॉन्ग कलरफुल हेयर एक्सेसरीज लगा कर महफिल लूट सकती हैं। बाद में ननद भी आपसे मांग कर इसे यूज करने को मचलेंगी।
आप चाहें तो चांदी या फिर सोने का भी हेयर एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। लेकिन बजट अलाउ नहीं कर रहा है तो फिर आर्टिफिशियल मार्केट से 1-2 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं।