सास-ननद सब मांग कर बालों में लगाएंगी, दुल्हन चुन लें 8 हेयर एक्सेसरीज
Hindi

सास-ननद सब मांग कर बालों में लगाएंगी, दुल्हन चुन लें 8 हेयर एक्सेसरीज

गोल्ड प्लेटेड चंद्राकार हेयर पिन
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चंद्राकार हेयर पिन

अगर आप हेयर स्टाइल बनाने में अनाड़ी हैं लेकिन साड़ी या लहंगे पर कुछ अलग लुक पाना चाहती हैं तो फिर चंद्राकार हेयर पिन चुनें। हाफ पोनी टेल बनाकर इसे  लगाएं।

Image credits: pinterest
कुंदन चंद्राकार हेयर पिन
Hindi

कुंदन चंद्राकार हेयर पिन

कुंदन जड़ा चंद्राकार हेयरपिन भी आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए चुन सकती हैं। ये कई कलर में आते हैं। आप अपनी साड़ी और सूट के कलर के साथ मैचिंग कराकर लें।

Image credits: pinterest
लॉन्ग हेयर एक्सेसरीज
Hindi

लॉन्ग हेयर एक्सेसरीज

चोटी हो या फिर ओपन हेयर आप लॉन्ग हेयर एक्सेसरीज लगाकर अपने लुक को इंहेंस कर सकती हैं। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आप इसे जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

मॉर्डन हेयर पिन

अगर आप ट्रेडिशनल से इतर कुछ खूबसूरत हेयर पिन ट्राई करना चाहती हैं तो फिर इस डिजाइन को चुन सकती हैं। सिल्वर राउंड हेयरक्लिप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी लगाकर फ्यूजन लुक पा सकी हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन हेयर क्लिप

हाफ पोनी टेल हो या फिर मेसी हेयर बन आप इस तरह की हेयरपिन लगाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं। क्राउन स्टाइल में बने इस हेयरक्लिप में झुमका जोड़ा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग कलरफुल हेयर एक्सेसरीज

रिसेप्शन में दुल्हन अपने बालों में लॉन्ग कलरफुल हेयर एक्सेसरीज लगा कर महफिल लूट सकती हैं। बाद में ननद भी आपसे मांग कर इसे यूज करने को मचलेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

हेयर एक्सेसरीज की कीमत

आप चाहें तो चांदी या फिर सोने का भी हेयर एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। लेकिन बजट अलाउ नहीं कर रहा है तो फिर आर्टिफिशियल मार्केट से 1-2 हजार के अंदर इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: social media

पैरों की शोभा बढ़ाएगी घुंघरू वाली पायल, देखें नई और लेटेस्ट डिजाइन

कम सोने में लंबे मंगलसूत्र देंगे राजसी ठाठ! 6 डिजाइन पहन नवरात्रि में करें पूजा

पैरों की लंबी उंगलियों पर खूब जचेंगी स्पाइरल बिछिया, फंसने-चुभने की झंझट खत्म

गोल्ड इयररिंग्स को बाय-बाय, 300 रु. में खरीदें Chandbali के 8 डिजाइंस