गोल्ड इयररिंग्स को बाय-बाय, 300 रु. में खरीदें Chandbali के 8 डिजाइंस
jewellery Mar 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
चांदबाली इयररिंग्स क्यों है खास
चांदबाली इयररिंग्स का नाम उनके खास अर्द्धचंद्राकार (हाफ मून) डिज़ाइन से पड़ा है। यह झुमके पारंपरिक राजस्थानी और मुगल आभूषण कला का हिस्सा रहे हैं। यह शाही लुक क्रिएट करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड चांदबाली
अगर आपको भारी सोने के झुमके नहीं पहनने लेकिन रिच लुक चाहिए, तो गोल्ड प्लेटेड चांदबाली बेस्ट ऑप्शन हैं। यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के ड्रेस के साथ सुंदर लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी फ्लावरकट चांदबाली
अगर आपको हैवी चांदबाली पहनना पसंद है वो भी गोल्डन कलर में तो इस तरह के ऑप्शन को देख सकते हैं। चांदबाली के साथ नीचे झुमका और ऊपर फ्लावर स्टड दिया गया है। 300 में यह भी अवेलेबल है।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल चांदबाली
मोतियों से सजे चांदबाली इयररिंग्स एक एलिगेंट और क्लासिक लुक देते हैं। अगर आप किसी साड़ी या सूट के साथ एक स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो पर्ल चांदबाली एक शानदार चुनाव होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन चांदबाली
अगर आप रॉयल और हैवी लुक चाहती हैं, तो कुंदन चांदबाली आपके लिए परफेक्ट हैं। ये ब्राइडल ज्वेलरी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं और शादी या फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मीनाकारी चांदबाली
अगर आपको कलरफुल और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पसंद है, तो मीनाकारी चांदबाली परफेक्ट रहेंगे। यह राजस्थानी और मुगल डिज़ाइन से इंस्पायर्ड होते हैं। इस तरह की ईयरिंग्स 3-5 सौ में अवेलेबल है ।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती और कुंदन जड़ा चांदबाली
मोती और कुंदन जड़ा चांदबाली भी ट्रेंड में है। आप कम कीमत में आर्टिफिशियल मार्केट से इसे खरीद सकती हैं। साड़ी-सूट और लहंगा पर परफेक्ट लगता है। ं