अगर बहू के लिए बैंगल बनवाने जा रहे हैं तो 2 तौला गोल्ड में खूबसूरत तरीके से हाथ सजाएं।
फ्लोरल डिजाइन में बैंगल कस्टमाइज करवानी हैं तो आप चौड़े 2 बैंगल्स बनवाएं। 3 d फ्लोरल नग गोल्ड बैंगल में कलरफुल नग इसे खूबसूरत बना रहे हैं।
अगर हाथ मोटे हैं तो एडजेस्टबल गोल्ड बैंगल खरीदना सही रहता है। आप फ्लोरल डिजाइन में 2 लेयर वाले बैंगल चुनें।
आग सफेद नग या फिर डायमंड गोल्ड नग खरीद कर बहू के हाथों की शोभा को दोगुना बढ़ा सकते हैं।
आजकल सिंपल के बजाय फ्लोरल डिजाइन के ब्रेसलेट या कंगन पहनने का फैशन है। आप ऐसे कंगन भी कम ग्राम में ले सकते हैं।
अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप ट्रिपल लेयर फ्लोरल डायमंड रूबी बैंगल प्यारी बहू के लिए खरीद लें। यकीन मानिए फ्लोरल बैंगल देख बहू खुश हो जाएगी।