10रु में गोल्ड जूलरी बनेगी ब्रांड न्यू, सहेली पूछेगी सीक्रेट
Hindi

10रु में गोल्ड जूलरी बनेगी ब्रांड न्यू, सहेली पूछेगी सीक्रेट

टूथपेस्ट से करें गोल्ड जूलरी की सफाई
Hindi

टूथपेस्ट से करें गोल्ड जूलरी की सफाई

सिर्फ 5-10 रुपए का टूथपेस्ट आपकी गोल्ड जूलरी को चमकदार बना सकता है। जूलरी पर हल्के हाथ से टूथब्रश या उंगली की मदद से रगड़ें। 1-2 मिनट तक स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
बेकिंग सोडा और नींबू से शाइन
Hindi

बेकिंग सोडा और नींबू से शाइन

बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन आपकी गोल्ड जूलरी को गहरी सफाई देकर उसे चमका सकता है। गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसमें 2 मिनट डुबोकर रखें। हल्के हाथ से ब्रश करें और फिर पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
डिशवॉश लिक्विड और हल्का गुनगुना पानी
Hindi

डिशवॉश लिक्विड और हल्का गुनगुना पानी

अगर आपकी जूलरी ज्यादा गंदी है, तो डिशवॉश लिक्विड से इसे साफ करना बेस्ट रहेगा। गुनगुने पानी में 2-3 बूंदें डिशवॉश लिक्विड डालें। जूलरी को 10-15 मिनट के लिए इसमें डुबोकर साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

नमक और गरम पानी से सफाई

अगर आपके पास कुछ भी नहीं है, तो सिर्फ नमक और गरम पानी से भी जूलरी की चमक वापस ला सकते हैं। इस घोल में जूलरी को 10 मिनट तक भिगोकर रखें। हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सिरका और बेकिंग सोडा

इंस्टेंट पॉलिशिंग के लिए सिरका (Vinegar) और बेकिंग सोडा, गोल्ड जूलरी की गहराई से सफाई कर नई जैसा बना देगा। ½ कप सफेद सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें जूलरी को साफ करें।

Image credits: Freepik

2 तौला में भारी दिखेंगे बहू के हाथ, बनवाएं 6 फ्लोरल Gold बैंगल्स

सुहाग की करनी है लंबी उम्र, तो पहनें बिग साइज की 8 बिछिया डिजाइन

आसमानों में नहीं कानों में सजेंगे चांद सितारे, पहनें Star Moon Earring