सिर्फ 5-10 रुपए का टूथपेस्ट आपकी गोल्ड जूलरी को चमकदार बना सकता है। जूलरी पर हल्के हाथ से टूथब्रश या उंगली की मदद से रगड़ें। 1-2 मिनट तक स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन आपकी गोल्ड जूलरी को गहरी सफाई देकर उसे चमका सकता है। गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसमें 2 मिनट डुबोकर रखें। हल्के हाथ से ब्रश करें और फिर पानी से धो लें।
अगर आपकी जूलरी ज्यादा गंदी है, तो डिशवॉश लिक्विड से इसे साफ करना बेस्ट रहेगा। गुनगुने पानी में 2-3 बूंदें डिशवॉश लिक्विड डालें। जूलरी को 10-15 मिनट के लिए इसमें डुबोकर साफ करें।
अगर आपके पास कुछ भी नहीं है, तो सिर्फ नमक और गरम पानी से भी जूलरी की चमक वापस ला सकते हैं। इस घोल में जूलरी को 10 मिनट तक भिगोकर रखें। हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
इंस्टेंट पॉलिशिंग के लिए सिरका (Vinegar) और बेकिंग सोडा, गोल्ड जूलरी की गहराई से सफाई कर नई जैसा बना देगा। ½ कप सफेद सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें जूलरी को साफ करें।