10रु में गोल्ड जूलरी बनेगी ब्रांड न्यू, सहेली पूछेगी सीक्रेट
jewellery Mar 26 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Freepik
Hindi
टूथपेस्ट से करें गोल्ड जूलरी की सफाई
सिर्फ 5-10 रुपए का टूथपेस्ट आपकी गोल्ड जूलरी को चमकदार बना सकता है। जूलरी पर हल्के हाथ से टूथब्रश या उंगली की मदद से रगड़ें। 1-2 मिनट तक स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
बेकिंग सोडा और नींबू से शाइन
बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन आपकी गोल्ड जूलरी को गहरी सफाई देकर उसे चमका सकता है। गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसमें 2 मिनट डुबोकर रखें। हल्के हाथ से ब्रश करें और फिर पानी से धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
डिशवॉश लिक्विड और हल्का गुनगुना पानी
अगर आपकी जूलरी ज्यादा गंदी है, तो डिशवॉश लिक्विड से इसे साफ करना बेस्ट रहेगा। गुनगुने पानी में 2-3 बूंदें डिशवॉश लिक्विड डालें। जूलरी को 10-15 मिनट के लिए इसमें डुबोकर साफ करें।
Image credits: Freepik
Hindi
नमक और गरम पानी से सफाई
अगर आपके पास कुछ भी नहीं है, तो सिर्फ नमक और गरम पानी से भी जूलरी की चमक वापस ला सकते हैं। इस घोल में जूलरी को 10 मिनट तक भिगोकर रखें। हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
Image credits: Freepik
Hindi
सिरका और बेकिंग सोडा
इंस्टेंट पॉलिशिंग के लिए सिरका (Vinegar) और बेकिंग सोडा, गोल्ड जूलरी की गहराई से सफाई कर नई जैसा बना देगा। ½ कप सफेद सिरका और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें जूलरी को साफ करें।