स्पाइरल बिछिया सिंपल टो रिंग से अलग होती है। इसमें स्नेक जैसा स्पाइरल रिंग पैटर्न दिया होता है, जो पैरों की लंबी उंगलियों पर बहुत खूबसूरत लगता है।
प्योर सिल्वर में आप इस तरह की सॉलिड स्पाइरल बिछिया भी ले सकती हैं। जिसमें दो रिंग को X पैटर्न में अरेंज करके खूबसूरत सा डिजाइन दिया हुआ है।
स्पाइरल बिछिया एडजेस्टेबल होती है। ऐसे में आप इस तरह के स्नेक पैटर्न वाली सिल्वर स्पाइरल बिछिया ले सकती हैं। इसे अपनी उंगली के अकॉर्डिंग एडजस्ट भी कर सकती हैं।
अगर आप पैरों में सिंपल और एडजेस्टेबल बिछिया पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की ट्रिपल लेयर बिछिया लें। जिसमें बीच में एक रिंग दिया हुआ है और ऊपर और नीचे एडजस्ट करने का डिजाइन है।
पैरों की लंबी उंगलियों पर इस तरह की स्पाइरल बिछिया बहुत ही खूबसूरत लगती है। जिसमें बीच में एक रिंग पैटर्न दिया हुआ है और आजू-बाजू सर्पिला डिजाइन देकर इसे लॉन्ग बनाया गया है।
इस तरह की स्पाइरल बिछिया आपके पैरों पर बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें डबल लेयर स्पाइरल का देकर नीचे एक राउंड दिया हुआ है और ऊपर एक ब्लू कलर का स्टोन लगा हुआ है।
पैरों की लंबी उंगलियों पर इस तरह की लॉन्ग स्पाइरल बिछिया बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें तीन ब्लैक कलर के क्रिस्टल स्टोंस भी लगे हुए है और आजू-बाजू सिल्वर की डिजाइन दी हुई है।