टेंपल ज्वेलरी ट्रेडिशनल ज्वेलरी होती है इसमें देवी-देवताओं की आकृतियां, मंदिरों की संरचना और पौराणिक चित्र उकेरे जाते हैं और खूबसूरत मीनाकारी वर्क किया जाता है।
दुल्हन को चढ़ावे में अगर आप कुछ हैवी और रॉयल गिफ्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह का टेंपल ज्वेलरी पैटर्न में मांग टीका दे सकती हैं। जिसमें नीचे एक ब्रोच और हैवी चेन दी हुई है।
दो तोले सोने में आप बहू को डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी हार दे सकते हैं। जिसमें ऊपर एक छोटा नेकलेस और नीचे एक बड़ा नेकलेस है। दोनों में बड़े-बड़े ब्रोच टेंपल ज्वेलरी के लगे हुए हैं।
टेंपल ज्वेलरी पैटर्न में आप इस तरह से देवी लक्ष्मी का चित्र उकेरा हुआ हैवी मीनाकारी वर्क वाला ब्रोच और लेयर वाली चेन ले सकते हैं। इसके साथ छोटे झुमकी पैटर्न इयररिंग्स चुनें।
अगर आप अपनी बहू को कुछ यूनिक और क्लासी देना चाहते हैं, तो इस तरह से ग्रीन और रेड कलर का मीनाकारी वर्क की हुई झुमकी ले सकते हैं। जिसमें टेंपल पैटर्न में मोर की डिजाइन दी हुई है।
बहु को हैवी मंगलसूत्र गिफ्ट करने के लिए आप सिंपल की जगह टेंपल ज्वेलरी कटोरी मंगलसूत्र चुनें। जिसमें रूबी के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं और ट्रिपल लेयर काले मोती और गोल्ड की चेन है।