Temple Jewellery से करें बहू का श्रृंगार, 2 तोले में बनवाएं हार-झुमकी
Hindi

Temple Jewellery से करें बहू का श्रृंगार, 2 तोले में बनवाएं हार-झुमकी

टेंपल ज्वेलरी की खासियत
Hindi

टेंपल ज्वेलरी की खासियत

टेंपल ज्वेलरी ट्रेडिशनल ज्वेलरी होती है इसमें देवी-देवताओं की आकृतियां, मंदिरों की संरचना और पौराणिक चित्र उकेरे जाते हैं और खूबसूरत मीनाकारी वर्क किया जाता है।

Image credits: Instagram@aumcreation76
टेंपल ज्वेलरी मांग टीका
Hindi

टेंपल ज्वेलरी मांग टीका

दुल्हन को चढ़ावे में अगर आप कुछ हैवी और रॉयल गिफ्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह का टेंपल ज्वेलरी पैटर्न में मांग टीका दे सकती हैं। जिसमें नीचे एक ब्रोच और हैवी चेन दी हुई है।

Image credits: Instagram@smcollections_madhuri
डबल लेयर हार
Hindi

डबल लेयर हार

दो तोले सोने में आप बहू को डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी हार दे सकते हैं। जिसमें ऊपर एक छोटा नेकलेस और नीचे एक बड़ा नेकलेस है। दोनों में बड़े-बड़े ब्रोच टेंपल ज्वेलरी के लगे हुए हैं।

Image credits: Instagram@fashtionhubonlineshope
Hindi

टेंपल ज्वेलरी लॉन्ग माला

टेंपल ज्वेलरी पैटर्न में आप इस तरह से देवी लक्ष्मी का चित्र उकेरा हुआ हैवी मीनाकारी वर्क वाला ब्रोच और लेयर वाली चेन ले सकते हैं। इसके साथ छोटे झुमकी पैटर्न इयररिंग्स चुनें।

Image credits: Instagram@royal_jwellary
Hindi

टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स

अगर आप अपनी बहू को कुछ यूनिक और क्लासी देना चाहते हैं, तो इस तरह से ग्रीन और रेड कलर का मीनाकारी वर्क की हुई झुमकी ले सकते हैं। जिसमें टेंपल पैटर्न में मोर की डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram@royal_jwellary
Hindi

टेंपल ज्वेलरी मंगलसूत्र

बहु को हैवी मंगलसूत्र गिफ्ट करने के लिए आप सिंपल की जगह टेंपल ज्वेलरी कटोरी मंगलसूत्र चुनें। जिसमें रूबी के ड्रॉपलेट्स दिए हुए हैं और ट्रिपल लेयर काले मोती और गोल्ड की चेन है। 

Image credits: Instagram@saanj_by_paalavi

1 ग्राम से 1% ज्यादा नहीं! ऑफिस के लिए फ्लॉवर Gold Earrings

ससुराल में फुल रौब दिखाएगी छोटी बहू, गले में पहनें फैंसी हसली डिजाइन

नई लड़की सी लगेगी 40+ बहू! चुनें शॉर्ट Gold Mangalsutra

ऑफिस में मंगलसूत्र पहनना नहीं लगेगा ऑकवर्ड, वियर करें लेटेस्ट डिजाइन