एथनिक लुक में जान डालना है तो डेढ़ सौ से 200 के बीच में गोल्ड प्लेटेड झुमके खरीद सकती हैं। हरे और गुलाबी नग से बने झुमके में चेन भी दी गई है, जिसमें मोतियों का वर्क है।
आप फार्मल लुक के साथ भी गोल्ड प्लेटेड झुमका ट्राई करके देखें। स्टेटमेंट इयररिंग्स दिखने में कमाल लगेंगे।
अपने झुमके में पर्ल लटकन वाला ट्रेंडी डिजाइन चुनें। ये दिखने में आकर्षक लगता है और किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाता है।
आप चाहे तो मीनाकारी बॉल लटकन वाली झुमकी पसंद कर सकती हैं। यह दिखने में हैवी होती हैं और गोल्ड जीतने ही सुंदर दिखते हैं।
आजकल सफेद नग के छोटे-छोटे बॉल और हल्की लटकन वाले झुमके भी पसंद किए ज रहे हैं। 100 रु में ऐसे इयररिंग्स खरीदें।
गॉडेस झुमका डिजाइन साउन इंडिया में काफी फेमस है। आप टेम्पल ज्वेलरी के साथ ऐसा झुमके पहन सकती हैं।