Food

पोहा से लेकर मालपुआ तक यह है MP के 10 सबसे डिलीशियस फूड

Image credits: facebook

पोहा

पोहा इंदौर और मालवा में इसे खूब खाया जाता है। इसे चपटे चावल, आलू, प्याज, मूंगफली के साथ बनाया जाता है और नींबू और सेव के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: Getty

भिंडी का रायता

भिंडी का रायता भी मध्यप्रदेश में खूब बनाया जाता है, जिसमें भिंडी को हल्का सा फ्राई करके दही के साथ मिलाया जाता है और उसके ऊपर राई और कढ़ी पत्ते का तड़का लगाया जाता है।

Image credits: facebook

भोपाली गोश्त कोरमा

एक समय भोपाल के नवाबों की फेवरेट डिश गोश्त कोरमा होती थी, जिसे मटन के साथ बनाया जाता था और इसमें कई सारे खुशबूदार मसाले, दही और ड्राई फ्रूट्स भी डाले जाते हैं।

Image credits: facebook

भुट्टे का किस

भुट्टे का किस इंदौर की फेमस डिश है, जिसे भुट्टे को किसकर बनाया जाता है और बरसात के मौसम में इसे खाने का अलग ही मजा है, जब ताजे भुट्टे आते हैं।

Image credits: facebook

भुट्टे के कबाब

भुट्टे के किस की तरह ही मध्यप्रदेश में भुट्टे के कबाब भी बहुत फेमस है। जिसमें उबले और मसले हुए भुट्टे के साथ बेसन, मसाले और आलू डालकर पैटी बनाकर इसे फ्राई किया जाता है।

Image credits: facebook

कुसली

कुसली एक स्वीट डिश है जिसमें मैदे की रोटी में मावा और ड्राई फ्रूट स्टफ कर डीप फ्राई किया जाता है और उसके बाद चाशनी में डुबोकर सर्व किया जाता है।

Image credits: facebook

दाल बाफला

दाल बाफला वैसे तो राजस्थानी डिश है लेकिन मालवा के क्षेत्रों में इसका काफी प्रभाव है। जिसमें आटे की बॉल को पहले उबालकर फिर तलकर बाफले बनाए जाते हैं और दाल के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: facebook

बाटी

दाल बाफले की तरह दाल बाटी का भी मध्यप्रदेश में खूब प्रभाव देखा जाता है। इसमें आटे की बाटी को कंडे या फिर ओवन में सेंका जाता है और इसे दाल और भरता के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: facebook

मालपुआ

मालपुआ एक ट्रेडिशनल स्वीट डिश है, जिसे मोटी पूरी की तरह बनाया जाता है और चाशनी में डुबोकर इसका आनंद लिया जाता है। मध्यप्रदेश में मालपुआ खूब पसंद किए जाते हैं।

Image credits: facebook

साबूदाना खिचड़ी

व्रत के दौरान खाए जाने वाली साबूदाने की खिचड़ी भी एमपी में खूब बनाई जाती है। इसे रोस्टेड मूंगफली और आलू के साथ बनाया जाता है, जिसमें कई तरह के फलाहारी चिवड़ा भी डाले जाते हैं।

Image credits: facebook