Food

आथिया शेट्टी की तरह दिखना है हसीन, Monsoon में पीएं ये DIY कूलर ड्रिंक

Image credits: Instagram

आथिया शेट्टी हैं DIY क्वीन

आथिया शेट्टी अपनी खूबसूरती से लेकर सेहत का ख्याल रखने के लिए खुद ही चीजें तैयार करती हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो DIY क्वीन हैं।

Image credits: Instagram

फेस मास्क से लेकर रेसिपी तक आथिया खुद बनाती हैं

आथिया शेट्टी विटामिन ई फेस मास्क से लेकर कॉफी अंडर-आई मास्क तक खुद तैयार करती हैं। वो खुद को फ्रेश रखने के लिए DIY कूलर ड्रिंक तैयार करती हैं। आइए बताते हैं उसकी रेसिपी।

Image credits: Instagram

सामाग्री

चुकंदर-आधा टुकड़ा

पालक-मुट्ठी भर

टमाटर-आधा टुकड़ा

नींबू-आधा टुकड़ा

आधा कप पानी

रॉक सॉल्ट जरा सा

Image credits: freepik

बनाने की विधि

ब्लेंडर में चुकंदर के टुकड़े,मुट्ठी भर पालक के पत्ते और टमाटर डालें। फिर इसमें आधा कप पानी और बर्फ का टुकड़ा डालें। इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।

Image credits: freepik

गिलास में भरे मैरून रंग का ड्रिंक

फिर इसे गिलास में निकाल लें और चुटकी भर नमक मिलाएं। नींबू का रस निचोड़ लें। हो गया आपका ताजा फ्रेश जूस। इसे पीने से आप खुद को तुरंत एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

Image credits: pexels

खीरा, पुदाना और नींबू मिक्स ड्रिंक

इस ड्रिंक को बाने के लिए एक खीरे को टुकड़े को ब्लेंडर में डालें। फिर मुट्ठी भर ताजा पुदीने की पत्तियां और 2 बड़े चम्मच शहद मिलाकर ब्लेंड कर लें। फिर इसमें नींबू मिलाएं। 

Image credits: pexels

नींबू और चुकंदर डिटॉक्स ड्रिंक

आथिया शेट्टी चुकंदर और नींबू का ड्रिंक भी लेती हैं। इसे बनाने के लिए एक खीरा, चुकंदर को काटकर ब्लेंडर में डालें। 2 कप पानी डाले और फिर इसे ब्लेंड कर लें। नमक और नींबू मिलाएं।

Image credits: pexels