भूख नहीं करेगी पीछा, Sawan के सोमवार व्रत के दौरान खाएं ये 8 चीजें
Food Jul 16 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
नट्स
सावन के सोमवार व्रत के दौरान सुबह में भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स (बादाम, अखरोट और अंजीर) का सेवन करें। इससे पूरे दिन एनर्जी और पोषण मिलता है।
Image credits: pexels
Hindi
शकरकंद
शकरकंद कार्बोहाइड्रेट में काफी रिच होता है। व्रत के दौरान यह आपके शरीर को पोषक तत्व पहुंचाता है। इतना ही नहीं यह भूख को भी कम करता है।
Image credits: pexels
Hindi
साबुदाना की खिचड़ी
व्रत के दौरान दोपहर या शाम को साबुदाना की खिचड़ी खाएं। ये ना सिर्फ पेट को भरा महसूस कराता है, बल्कि शरीर को पोषक तत्व भी देता है। आप पूरे दिन खुद को हल्का महसूस करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मखाना
मखाना में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम , पोटेशियम और फास्फोरस की अच्छी मात्रा मिलती है। एनर्जी से यह भरपूर होता है। व्रत के दौरान भूना हुआ मखाना खाने से फायदा मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
रॉक सॉल्ट
व्हाइट नमक की जगह व्रत के दौरान रॉक सॉल्ट यानी सेंधा नमक खाना चाहिए। इसके अलावा काली मिर्च, जीरा पाउडर भी आप व्रत के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
फ्रूट्स सलाद
सेब,संतरा, अनार, पपीता से आप फ्रूट्स सलाद बनाकर खाएं। यह भी आपको दिन भर एनर्जी से भरपूर रखता है। पानी की कमी को पूरा करता है।
Image credits: Getty
Hindi
दूध-दही
दही मानसून के मौसम में गट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। पेट को यह सही रखता है। दूध और घी भी बॉडी को पोषक तत्व प्रोवाइड कराते हैं। व्रत के दौरान दूध - दही जरूर डाइट में शामिल करें।
Image credits: Getty
Hindi
मिलेट रोटी
सोमवार के व्रत के दौरान कट्टू के आटे की एक रोटी और कद्दू की सब्जी खा सकते हैं। यह भी पेट को भरा महसूस करता है और आपको एनर्जेटिक रखता है।