Hindi

Pani Puri Benefits: गोलगप्पे खाने से होते हैं ये 5 फायदे

Hindi

गोलगप्पे के 5 फायदे

पानी पुरी या गोलगप्पे खाना आखिर किसे नहीं पसंद। अच्छे-अच्छों का मन गोलगप्पों के लिए मलच जाता है। यहां जानें टेस्टी-टेस्टी गोलगप्पों के 5 इंटरस्टिंग फायदे।

Image credits: pexels
Hindi

मूड को फ्रेश

गर्मियों में बार-बार कुछ ठंडा और पानी पीने का मन करता है। ऐसे में अगर आप गोलगप्पे खाएं और उसके बाद पानी पिएं तो मूड भी फ्रेश हो जाता है। फिर प्यास भी कम लगती है।

Image credits: pexels
Hindi

वेट लॉस कंट्रोल

गोलगप्पे में धनिए, पुदीने की चटनी, कच्चा आम मिला होता है और हींग, इमली, जैसे कई मसाले भी डाले जाते हैं। यह पेट को सही रखते हैं और मोटापे को बढ़ने से रोकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

मुंह के छालों में आराम

गोलगप्पे के पानी में जलजीरा, इमली और पुदीना होता है। इससे पेट साफ होता है और छालों का पानी निकल जाता है जिससे वह सूख जाते हैं। लेकिन पानी में केमिकल हो तो छाले हो भी सकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

एसिडिटी करे ठीक

कई बार ज्यादा ट्रैवलिंग करने के दौरान जी मिचलाने लगता है। ऐसे में तीन चार गोलगप्पे खाने से मुंह का जायका सही होता है और एसिडिटी में भी आराम मिलता है।

Image credits: pexels
Hindi

रवा के गोलगप्पे

आप आटे से बने या रवा से बने गोलगप्पे की खाएं। यह आप कम से कम 5-8 खा सकते हैं। इससे आपके मुंह का स्वाद बदल जाएगा और यह हेल्दी भी रखेंगे।

Image credits: pexels
Hindi

गोलगप्पे खाते वक्त रखें ध्यान

सबसे जरूरी बात ध्यान रखें कि पानी पुरी खाते वक्त लिमिटेड मात्रा में खाएं ताकि ओवरईटिंग आपकी हेल्थ पर बुरा प्रभाव ना डाले। साथ ही मानसून में खुले में रखे गोलगप्पे ना खाएं।

Image credits: pexels

Google का ये Doodle देख मुंह में आ जाएगा पानी, ऐसे खेलें गेम

टमाटर के बाद अब रुला रही मिर्ची, जानें बिना मिर्च कैसे बनाएं लजीज खाना

हरी-हरी सब्जियां 15 दिन तक रहेंगी ताजी, अपनाएं ये टिप्स

बिना जामन के बस इस तरह से जमाए दही