Hindi

बिना जामन के बस इस तरह से जमाए दही

Hindi

दही जमाने के लिए आपको चाहिए

आधा लीटर फुल क्रीम दूध और 2 हरी मिर्च बिना डंठल निकाली हुई

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-1

बिना जामन के दही जमाने के लिए सबसे पहले एक गहरे तले वाले बर्तन में दूध को गैस पर मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 2

जब दूध अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 3

जब दूध हल्का गुनगुना हो, तो इसे एक मिट्टी के बर्तन या प्लास्टिक के कंटेनर में डालें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 4

अब दूध में दो-तीन बिना डंठल निकालें हरी मिर्ची को डाल दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 5

डिब्बे का ढक्कन लगाकर इसे किसी गर्म जगह पर 10 से 12 घंटे के लिए या रात भर के लिए रहने दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप- 6

आप देखेंगे की दही एकदम बाजार की तरह गाढ़ा जम जाएगा। ऐसे में आप कभी भी बिना जामन के दही जमा सकते हैं।

Image credits: freepik

Sawan Somvar 2023:साबुदाने का खीर बनाने का ये है बेस्ट तरीका

World Chocolate Day:कड़वी चॉकलेट कैसे बन गई मीठी, जानें इसका इतिहास

बारिश के मौसम में इस तरह बनाएं क्रिस्पी प्याज के पकौड़े

Coca Cola Use: बाल धोने से बाथरूम क्लीनिंग तक, कोका-कोला के 8 फायदे