Hindi

Sawan Somvar 2023:साबुदाने का खीर बनाने का ये है सही तरीका

Hindi

झटपट तैयार हो जाती है साबूदाने की खीर

साबूदाने की खीर बनाना काफी आसान है। इसे आप 25-30 मिनट में तैयार कर सकते हैं। खाने में टेस्टी और हेल्दी होता है। चलिए बताते हैं इसे बनाने का सिंपल तरीका

Image credits: Getty
Hindi

साबूदाने की खीर के लिए सामग्री

साबूदाना-1 कप, दूध-1 kg, चीनी या गुड-आधा कप, इलाइची-आधी चम्मच पीसी हुई, बादाम और काजू-कटी हुई और केसर।

Image credits: Getty
Hindi

साबूदाना की खीर बनाने की विधि

स्टेप-1

साबूदाने को अच्छी तरह धो लें, ताकि स्टार्च निकल जाएं। फिर इसे एक घंटे के लिए पानी में भिगोएं। फिर इसे अच्छे से छान लें, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेप-2

दूध को अच्छी तरह उबाल लें। फिर उसमें साबूदाने को डालकर पकाएं जब तक की साबूदाना फूल ना जाए।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-3

चीनी, केसर (पहले से इसे दूध में भिगो कर रख लें।) और इलाइची डालकर इसे मिलाएं। इसमें ड्राई फ्रूट भी मिला लें।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेप-4

जब साबूदाना हल्की गाढ़ी हो जाए ते उसे आंच से उतार लें। फिर इसे ठंडा या गर्म सर्व करें। आप चाहते तो इसमें मैगो, स्टॉबरी,केले से गार्निश भी कर सकते हैं।

Image credits: Getty

World Chocolate Day:कड़वी चॉकलेट कैसे बन गई मीठी, जानें इसका इतिहास

बारिश के मौसम में इस तरह बनाएं क्रिस्पी प्याज के पकौड़े

Coca Cola Use: बाल धोने से बाथरूम क्लीनिंग तक, कोका-कोला के 8 फायदे

Chat GPT ने बताया सावन के दौरान किन 10 चीजों का सेवन करें