आप बालों को कोका-कोला से धोकर ब्लीच कर सकती है। कई बार डाई करवाने पर बालों का रंग बहुत डार्क हो जाता है जो देखने में अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आप कोक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बारिश में लोहें की चीजों पर अक्सर जंग लग जाती है। ऐसे में जंग दूर करने के लिए कोका-कोला को यूज करें। जंग वाली जगह पर इसे डालकर रगड़ें और आप देखेंगे कि यह साफ हो चुका है।
गंदे सिक्कों को साफ करने के लिए कोका-कोला का इस्तेमाल बेहतरीन ऑप्शन है। कोका-कोला में कुछ देर सिक्कों को डाल कर रखें और बाद में पानी के साथ इसे धो लें।
कोका-कोला में मौजूद कैफीन और एसिड बर्तनों को चमकाने में मददगार है। आप एकबार स्टील या जमी हुई गंदगी वाले बर्तनों पर इसे लगाकर साफ कर जरूर ट्राई करें।
कोका-कोला से आप टॉयलेट को भी साफ कर सकते है। टॉयलेट पर कोका-कोला का स्प्रे करें। थोड़ी देर ऐसे ही रहने के बाद पानी से साफ करें।
अगर आपके शरीर के किसी बाहरी हिस्से में कीड़ा काटने के बाद दर्द है तो कॉटन को कोका-कोला में डुबोकर उस जगह पर लगाएं। इससे दर्द से राहत मिलती है।
बारिश के मौसम में अगर आपके घर के गार्डन में कीडें-मकोड़े हैं तो कोका-कोला स्प्रे कर दें। इससे सारे कीड़े मकोड़े खत्म हो जाएंगे।
कई बार बालों में च्यूइंग गम लग जाती है। ऐसे में आप कोका कोला को गम पर डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। बाद में अपने आप धीरे-धीरे गम निकल जाएगी।