Hindi

Coca Cola Use: बाल धोने से बाथरूम क्लीनिंग तक, कोका-कोला के 10 फायदे

Hindi

हेयर ब्लीचिंग

आप बालों को कोका-कोला से धोकर ब्लीच कर सकती है। कई बार डाई करवाने पर बालों का रंग बहुत डार्क हो जाता है जो देखने में अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आप कोक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

लोहे की जंग साफ

बारिश में लोहें की चीजों पर अक्सर जंग लग जाती है। ऐसे में जंग दूर करने के लिए कोका-कोला को यूज करें। जंग वाली जगह पर इसे डालकर रगड़ें और आप देखेंगे कि यह साफ हो चुका है।

Image credits: pexels
Hindi

सिक्के करें साफ

गंदे सिक्कों को साफ करने के लिए कोका-कोला का इस्तेमाल बेहतरीन ऑप्शन है। कोका-कोला में कुछ देर सिक्कों को डाल कर रखें और बाद में पानी के साथ इसे धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

बर्तनों को साफ

कोका-कोला में मौजूद कैफीन और एसिड बर्तनों को चमकाने में मददगार है। आप एकबार स्टील या जमी हुई गंदगी वाले बर्तनों पर इसे लगाकर साफ कर जरूर ट्राई करें।

Image credits: pexels
Hindi

बाथरूम क्लीनिंग

कोका-कोला से आप टॉयलेट को भी साफ कर सकते है। टॉयलेट पर कोका-कोला का स्प्रे करें। थोड़ी देर ऐसे ही रहने के बाद पानी से साफ करें।

Image credits: pexels
Hindi

दर्द भगाए दूर

अगर आपके शरीर के किसी बाहरी हिस्से में कीड़ा काटने के बाद दर्द है तो  कॉटन को कोका-कोला में डुबोकर उस जगह पर लगाएं। इससे दर्द से राहत मिलती है।

Image credits: pexels
Hindi

कीट नाशक

बारिश के मौसम में अगर आपके घर के गार्डन में कीडें-मकोड़े हैं तो कोका-कोला स्प्रे कर दें। इससे सारे कीड़े मकोड़े खत्म हो जाएंगे।

Image credits: pexels
Hindi

च्यूइंग गम रिमूवर

कई बार बालों में च्यूइंग गम लग जाती है। ऐसे में आप कोका कोला को गम पर डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। बाद में अपने आप धीरे-धीरे गम निकल जाएगी। 

Image credits: pexels

Chat GPT ने बताया सावन के दौरान किन 10 चीजों का सेवन करें

Health Tips: हरी मिर्च खाने के 8 जबरदस्त फायदे

Bakrid पर झटपट तैयार करें मसालेदार कीमा पकौड़ा, नोट करें रेसिपी

टमाटर की जगह सब्जी का स्वाद बढ़ाने के 8 तरीके