Hindi

टमाटर की जगह सब्जी का स्वाद बढ़ाने के 8 तरीके

Hindi

नींबू

टमाटर की जगह आप सब्जी में नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी सब्जी में वही टैंगी स्वाद देगा। बस इसे सब्जी बनने के बाद आप सबसे आखिर में डालें।

Image credits: freepik
Hindi

अमचूर पाउडर

टमाटर जैसी खटास देने का काम अमचूर पाउडर भी करता है और इन दिनों कच्ची कैरी खूब आ रही है। ऐसे में इन्हें सुखाकर आप उसका अमचूर पाउडर बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

लाल शिमला मिर्च

लाल शिमला मिर्च का स्वाद मीठा और थोड़ा टैंगी होता है, जो इसे ग्रेवी में टमाटर का एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। बस ग्रेवी में डालने से पहले इन्हें भून लें।

Image credits: freepik
Hindi

गाजर

गाजर टमाटर का एक अच्छा विकल्प है। आप गाजर को पकाकर इसकी प्यूरी ग्रेवी में डाल सकते हैं। ये सब्जी में टमाटर की मिठास और रंग जोड़ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

चुकंदर

चुकंदर आपकी ग्रेवी में टमाटर जैसा लाल रंग ला सकता है। बस ग्रेवी में डालने से पहले चुकंदर को उबालकर प्यूरी बना लें।

Image credits: freepik
Hindi

कद्दू

मैश किया हुआ कद्दू सब्जी की ग्रेवी को हल्की मिठास और क्रीमी बनावट दे सकता है। यह ग्रेवी को थिक करने का काम भी करता है।

Image credits: freepik
Hindi

इमली

इमली का पेस्ट या पल्प टमाटर की तरह ही थोड़ा खट्टा स्वाद दे सकता है। इसे आप ग्रेवी या सूखी सब्जी दोनों में यूज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सिरका

साधारण सिरका, एप्पल साइडर विनेगर या बाल्समिक विनेगर की थोड़ी सी मात्रा ग्रेवी में तीखा और टैंगी स्वाद बढ़ाने का काम करती है।

Image credits: freepik

बरसात में भूलकर भी ना खाएं हेल्दी होने वाली ये 8 सब्जियां

खाली पेट भूलकर भी ना खाएं और पिएं ये 8 चीजें

Eid: लखनवी से लेकर अवधी तक, बकरीद में बनाएं ये 5 स्वादिष्ट बिरयानी

AI ने बताई बकरीद के लिए 10 नॉनवेज डिश, आप भी करें इस बार ट्राई