Eid: लखनवी से लेकर अवधी तक, बकरीद में बनाएं ये 5 स्वादिष्ट बिरयानी
Food Jun 26 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
बिरयानी हर किसी का पसंदीदा डिश
बिरयानी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है। भारत में बिरयानी के कई वैरायटी बनाए जाते हैं। नॉन से लेकर वेज तक इसके ढेरों ऑप्शन मिलते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बिरयानी इन जगहों के हैं फेमस
नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक में अलग-अलग स्वाद से भरपूर बिरायनी बनाए जाते हैं। लखनऊ, हैदराबाद, कश्मीर और पुरानी दिल्ली के बिरायनी खाने तो लोग दूर-दूर तक से आते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बकरा ईद की शाम इन 5 बिरयानी के नाम
Image credits: pexels
Hindi
अवधी बिरयानी
लखनऊ यानी अवधी बिरयानी मैरिनेटेड मटन के टुकड़े, पारंपरिक मसाले और महकते हुए बासमती चावल से बनाई जाती है।स्वाद बढ़ाने के लिए मीट का पानी ग्रेवी में डाला जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
हैदराबादी बिरयानी
हैदराबाद की बिरयानी पूरी दुनिया में फेमस है। पुदीना, पका हुआ मांस, दम आलू , तले हुए प्याज में पके हुए चावल से यह बिरयानी बनाई जाती है।कई किस्म के मसाले इसके स्वाद को बढ़ा देते हैं।
Image credits: biryani
Hindi
हांडी बिरयानी
इस बिरयानी को धीमी आंच पर सुगंधित मसाले के साथ पकाया जाता है। हांडी में चिकन और चावल के लेयर-लेयर करके मिलाया जाता है और कुछ घंटे धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दिया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
बॉम्बे बिरयानी
बॉम्बे बिरयानी में खास किस्म के सूखे आलूबुखारे, केवड़ा एसेंस का इस्तेमाल किया जाता है। तले हुए आलू और तले हुए प्याज के साथ जब इसे पकाया जाता है तो इसका स्वाद लाजवाब बनता है।
Image credits: pexels
Hindi
चिकन रेशमी बिरयानी
चिकन रेशमी बिरयानी बनाने के लिए बासमती चावल और चिकन के साथ पारंपरिक खड़े मसाले का उपयोग किया जाता है। यह स्वाद में काफी टेस्टी होता है।इस बकरीद को आप इसे ट्राई कर सकते हैं।