Hindi

बरसात में भूलकर भी ना खाएं हेल्दी होने वाली ये 8 सब्जियां

Hindi

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी में कई सारी लेयर होती है, जिसके कारण इसमें बैक्टीरिया के साथ ही सफेद कीड़े भी बरसात में पनपने लगते हैं जो हमें दिखते नहीं है। यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फूलगोभी और ब्रोकोली

फूलगोभी और ब्रोकोली अपने अंदर नमी बनाए रखती हैं और मानसून के दौरान इनमें बहुत जल्दी फंगस आ जाती है। इसमें हरे रंग की इल्लियां भी खूब हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

सीफूड

मानसून के दौरान सीफूड जैसे- फिश, झींगा, सेल्फिश खाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह बहुत जल्दी दूषित हो जाते हैं और सी फूड खाने से फूड प्वाइजनिंग का खतरा होता है।

Image credits: freepik
Hindi

हरी पत्तेदार सब्जियां

बारिश के मौसम में पालक, सलाद पत्ता और मेथी जैसी पत्तेदार सब्जियों में आसानी से गंदगी, बैक्टीरिया या कीड़ों आ जाते हैं। ऐसे में इन्हें खाने से बचना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

मशरूम

मशरूम बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं और बरसात की नमी के कारण इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में इसका सेवन मानसून में नहीं करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

कच्चा सलाद

ककड़ी, टमाटर और गाजर सहित कच्चे सलाद में बैक्टीरिया या फंगल हो सकता है। ऐसे में उन्हें अच्छी तरह से धोकर या हल्का पकाकर खाने की सलाह दी जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

लौकी

लौकी में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और यह बरसात के मौसम में आसानी से खराब हो सकती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि इसका कम मात्रा में सेवन करें और इसे अच्छी तरह से पकाएं।

Image credits: freepik
Hindi

स्प्राउट्स

स्प्राउट्स, जैसे कि मूंग या चना स्प्राउट्स में मानसून के दौरान बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में कच्चे स्प्राउट्स खाने की जगह आप इसे पका कर ही खाएं।

Image Credits: freepik