Hindi

Chat GPT ने बताया सावन के दौरान किन 10 चीजों का सेवन करें

Hindi

साबूदाना

उपवास के दौरान साबूदाना एक लोकप्रिय डिश है। इसका उपयोग साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना वड़ा या खीर जैसी डिश बनाने में किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सिंघाड़ा

सिंघाड़े का आटा उपवास में खाया जाता है। इसका उपयोग सिंघाड़ा रोटी, पकौड़े या सिंघाड़ा आटा हलवा बनाने के लिए किया जाता है।

Image credits: google
Hindi

कुट्टू

व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से डोसा, कुट्टू की पूरी और कुट्टू का हलवा जैसे व्यंजन बनाए जा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

समा के चावल

व्रत के दौरान समा के चावल का उपयोग समक पुलाव और समा की इडली जैसे चीजें तैयार करने के लिए किया जाता है।

Image credits: google
Hindi

फल

उपवास के दौरान केले, सेब, संतरे और अनार जैसे विभिन्न फलों का सेवन किया जाता है। ये हमें पोषक तत्व और एनर्जी देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

दूध और डेयरी उत्पाद

उपवास के दौरान आमतौर पर दूध, दही, छाछ और पनीर का सेवन किया जाता है। इन्हें ऐसे ही खाया जा सकता है या स्मूदी या डेसर्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

मेवे और सूखे मेवे

बादाम, काजू, किशमिश और अन्य सूखे मेवे एनर्जी का अच्छा स्रोत हैं और अक्सर उपवास के दौरान इनका सेवन किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सेंधा नमक

उपवास के दौरान साधारण टेबल सॉल्ट की जगह सेंधा नमक का सेवन किया जाता है। ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल

नारियल और नारियल उत्पादों जैसे नारियल पानी, नारियल का दूध और कसा हुआ नारियल का उपयोग ऐसे ही या मिठाइयों में किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

व्रत में करें इन सब्जियों का सेवन

उपवास के दौरान आमतौर पर खाई जाने वाली कुछ सब्जियों में आलू, शकरकंद, कद्दू, अरबी और खीरा शामिल हैं।

Image credits: freepik

Health Tips: हरी मिर्च खाने के 8 जबरदस्त फायदे

Bakrid पर झटपट तैयार करें मसालेदार कीमा पकौड़ा, नोट करें रेसिपी

टमाटर की जगह सब्जी का स्वाद बढ़ाने के 8 तरीके

बरसात में भूलकर भी ना खाएं हेल्दी होने वाली ये 8 सब्जियां