Food

Google का ये Doodle देख मुंह में आ जाएगा पानी, ऐसे खेलें गेम

Image credits: google still

गूगल ने बनाया पानी पूरी डूडल

12 जुलाई को सर्च इंजन गूगल ने खास डूडल बनाया है, जिसमें एनीमेटेड गेम खेलकर आपको पानी पूरी सेलेक्ट करनी होती है और आपको ढेर सारे स्कोर मिलते हैं।

Image credits: freepik

वर्ल्ड फेमस हुआ गोलगप्पा

इंडियन स्ट्रीट फूड पानी पूरी या गोलगप्पा वर्ल्ड फेमस हो चुका है और न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में इसे खूब पसंद किया जाता है।

Image credits: Getty

ऐसे खेलें गूगल का पानी पूरी गेम

गूगल के इस पानीपुरी डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Timed' और दूसरा 'Relaxed' इसमें से आप किसी एक ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

Image credits: gogle

गोलगप्पे के फ्लेवर पर करें क्लिक

गेम शुरू होते आपके सामने कई सारे गोलगप्पे के फ्लेवर आएंगे। आप गोलगप्पे की इमोजी को जैसे ही क्लिक करेंगे आपके स्कोर बनते जाएंगे।

Image credits: google still

क्यों बनाया गूगल ने ये खास डूडल

दरअसल, 12 जुलाई 2015 को इंदौर के एक रेस्टोरेंट ने 51 तरह के फ्लेवर का पानी बनाकर गोल गप्पे का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी उपलक्ष में गूगल ने खास डूडल गेम बनाया है।

Image credits: google still