Hindi

टमाटर के बाद अब रुला रही मिर्ची, जानें बिना मिर्च कैसे बनाएं लजीज खाना

Hindi

सब्जी मार्केट में लगी महंगाई की आग

मानसून के मौसम में हर तरह की सब्जी महंगी हो गई है। टमाटर के भाव जहां 120-140 रुपए पहुंच गई है, वहीं अब हरी मिर्च भी रुलाने लगी है। हरी मिर्च 400 रुपए किलो हो गए हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हरी मिर्च में पाया जाता है कई पोषक तत्व

बता दें कि हरी मिर्च में पोटेशियम, आयरन,कॉपर, विटामिन ए, बी6, सी, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। लेकिन महंगाई की वजह से यह लोगों के पहुंच से दूर हो गई है।

Image credits: pexels
Hindi

हरी मिर्च की वजह से बिगड़ा स्वाद

हरी मिर्च किसी भी सब्जी में जान डाल देती है। लेकिन महंगाई की वजह से लोगों को फिकी सब्जी खानी पड़ रही है। तो चलिए बताते हैं हरी मिर्च को किस चीज से रिप्लेस कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लाल मिर्च पाउडर

सब्जी में तीखापन लाने के लिए आप लाल मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। यह सब्जी का स्वाद को भी नहीं बदलता और तीखापन भी लाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल जरा सी मात्रा में ही कीजिए।

Image credits: freepik
Hindi

शेजवान सॉस

शेजवान सॉस सब्जी के स्वाद को दोगुना कर देता है। सब्जी में आधा चम्मच शेजवान सॉस डालें। हरी मिर्च की चटनी की जगह भी इसे आप विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

जलापेनो मिर्च

हरी मिर्च का ऑप्शन जलापेनो मिर्च है। इसे आप आराम से फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। कच्चा काटकर सब्जी में इसे डालें जिससे सब्जी में तीखापन आता है।

Image credits: pexels
Hindi

बर्ड आई मिर्च

इस मिर्च का साइज दूसरे मिर्च से काफी छोटी होती है। गांव में इसे लौंगिया मिर्च,अंग्रेजी मिर्च के नाम से जाना जाता है। इस मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

काली मिर्च

काली मिर्च हरी मिर्च का स्वाद अलग होता है। लेकिन जब तक हरी मिर्च किचन में नहीं पहुंचती, तब तक इसका इस्तेमाल करके भी तीखापन सब्जी में ला सकती हैं।

Image credits: pexels

हरी-हरी सब्जियां 15 दिन तक रहेंगी ताजी, अपनाएं ये टिप्स

बिना जामन के बस इस तरह से जमाए दही

Sawan Somvar 2023:साबुदाने का खीर बनाने का ये है बेस्ट तरीका

World Chocolate Day:कड़वी चॉकलेट कैसे बन गई मीठी, जानें इसका इतिहास