Hindi

इन फूड्स को एक्सपायरी डेट के बाद भी खाना है सुरक्षित

Hindi

एक्सपायरी डेट क्या है

सेफ्टी रिजन से फूड्स के खाने की तारीख निर्धारित की जाती है। एक्सापयर होने पर उन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। लेकिन कुछ फूड्स ऐसे हैं जिसे हम एक्सपायर होने पर भी खा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

अंडा

अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे एक्सपायरी डेट के कुछ वक्त बाद तक खा सकते हैं। यदि यह फ्रीज के अंदर रखा गया हो और खराब होने के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हो तो।

Image credits: freepik
Hindi

अंडे ठीक है या नहीं करें ये प्रयोग

अंडे को पानी के कटोरे में रखें, यदि यह नीचे तक डूब जाता है और क्षैतिज रूप से पड़ा रहता है, तो यह खाने लायक है। अगर यह तैरता या सीधा खड़ा हो जाता है तो फिर इसे फेंक दें।

Image credits: pexels
Hindi

शहद

शहद को लिक्विड गोल्ड कहा जाता है, क्योंकि इसमें पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होती है। इसे एक्सपायरी डेट के बाद भी बिना किसी चिंता के खा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रोज़ेन फूड्स

कई फ्रोज़ेन फूड्स को एक्सपायरी डेट के बाद भी खा सकते हैं। अगर उसे लगातार फ्रीजर में रखा गया हो तो।भोजन को फ्रीज करने से बैक्टीरिया को पनपने से रोका जा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

डिब्बाबंद फूड्स

ज्यादातर डिब्बाबंद फूड्स एक्सपायरी डेट के बाद भी खाने लायक होता है। लेकिन शर्त है कि उन्हें अच्छी तरह हवादार जगह पर, सीधे प्रकाश से दूर रखा गया हो। पैकेजिंग डैमेज नहीं हुआ हो।

Image credits: pexels
Hindi

पास्ता

पास्ता, आम तौर पर लंबे समय तक अपने शेल्फ जीवन को बढ़ाता है। अगर इसे सूखी, अच्छी तरह हवादार जगह में रखा जाता है तो इसे एक्सपायरी होने पर भी खाना सुरक्षित होगा।

Image credits: pexels

Pani Puri Benefits: गोलगप्पे खाने से होते हैं ये 5 फायदे

Google का ये Doodle देख मुंह में आ जाएगा पानी, ऐसे खेलें गेम

टमाटर के बाद अब रुला रही मिर्ची, जानें बिना मिर्च कैसे बनाएं लजीज खाना

हरी-हरी सब्जियां 15 दिन तक रहेंगी ताजी, अपनाएं ये टिप्स