इन फूड्स को एक्सपायरी डेट के बाद भी खाना है सुरक्षित
Food Jul 13 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
एक्सपायरी डेट क्या है
सेफ्टी रिजन से फूड्स के खाने की तारीख निर्धारित की जाती है। एक्सापयर होने पर उन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। लेकिन कुछ फूड्स ऐसे हैं जिसे हम एक्सपायर होने पर भी खा सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
अंडा
अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे एक्सपायरी डेट के कुछ वक्त बाद तक खा सकते हैं। यदि यह फ्रीज के अंदर रखा गया हो और खराब होने के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हो तो।
Image credits: freepik
Hindi
अंडे ठीक है या नहीं करें ये प्रयोग
अंडे को पानी के कटोरे में रखें, यदि यह नीचे तक डूब जाता है और क्षैतिज रूप से पड़ा रहता है, तो यह खाने लायक है। अगर यह तैरता या सीधा खड़ा हो जाता है तो फिर इसे फेंक दें।
Image credits: pexels
Hindi
शहद
शहद को लिक्विड गोल्ड कहा जाता है, क्योंकि इसमें पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होती है। इसे एक्सपायरी डेट के बाद भी बिना किसी चिंता के खा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फ्रोज़ेन फूड्स
कई फ्रोज़ेन फूड्स को एक्सपायरी डेट के बाद भी खा सकते हैं। अगर उसे लगातार फ्रीजर में रखा गया हो तो।भोजन को फ्रीज करने से बैक्टीरिया को पनपने से रोका जा सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
डिब्बाबंद फूड्स
ज्यादातर डिब्बाबंद फूड्स एक्सपायरी डेट के बाद भी खाने लायक होता है। लेकिन शर्त है कि उन्हें अच्छी तरह हवादार जगह पर, सीधे प्रकाश से दूर रखा गया हो। पैकेजिंग डैमेज नहीं हुआ हो।
Image credits: pexels
Hindi
पास्ता
पास्ता, आम तौर पर लंबे समय तक अपने शेल्फ जीवन को बढ़ाता है। अगर इसे सूखी, अच्छी तरह हवादार जगह में रखा जाता है तो इसे एक्सपायरी होने पर भी खाना सुरक्षित होगा।