Hindi

सीक से लेकर गलौटी तक मुंह में पानी ले आएंगे इंडिया के ये 7 कबाब

Hindi

गलौटी कबाब

गलौटी कबाब UP के लखनऊ की फेमस डिश है। यह मूल  रूप से मेमने या बकरी के कीमा से बनाया जाता है। गलौटी कबाब अपने मुंह में घुल जाने वाली बनावट और सुगंधित स्वाद के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

चपली कबाब

इसे पेशावरी कबाब के नाम से भी जाना जाता है। इसे पहले पाकिस्तान के पेशावर में बनाया जाता था। लेकिन अभी भी इसे उत्तर भारत में बनाया जाता है। इसे मेमने के कीमा से बनाया जाता है। 

Image credits: freepik
Hindi

हरा भरा कबाब

हरा भरा कबाब एक शाकाहारी कबाब है जो पालक, मटर, आलू और कई तरह के मसालों के साथ बनाया जाता है। इसकी पैटीज बनाकर कुरकुरा और सुनहरा होने तक या तो डीप फ्राई या शैलो फ्राई किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

शामी कबाब

शामी कबाब उत्तर भारत में खासकर लखनऊ में बहुत फेमस है। इसे दाल, मसालों और कीमा मांस के साथ बनाया जाता है। कबाब को सुनहरा होने तक हल्का तला जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सीक कबाब

सीक कबाब एक फेमस कबाब है, जिसे मटन कीमा और ढेर सारे मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है। इसे बेलनाकार सीख में लगाया जाता है और पकने तक ग्रिल पर भूना जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

रेशमी कबाब

रेशमी कबाब मलाईदार कबाब है, जिसे बोनलेस चिकन या मटन कीमा से बनाया जाता है। मांस को दही, क्रीम, मसालों और कच्चे पपीता के साथ मैरीनेट किया जाता है, फिर इसे ग्रिल पर पकाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

टंगड़ी कबाब

टंगड़ी कबाब एक क्लासिक कबाब डिश है जिसमें चिकन की टांग को हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला सहित दही और मसालों में मैरीनेट किया जाता है, फिर तंदूर या ग्रिल पर रोस्ट किया जाता है।

Image credits: freepik

क्रिस्पी French Fries बनाने के लिए गांठ बांध लें ये 10 बातें

इन फूड्स को एक्सपायरी डेट के बाद भी खाना है सुरक्षित

Pani Puri Benefits: गोलगप्पे खाने से होते हैं ये 5 फायदे

Google का ये Doodle देख मुंह में आ जाएगा पानी, ऐसे खेलें गेम