Food

बच्चे-हसबैंड चटकारे लेकर खाएंगे Corn, बारिश में बनाएं ये 7 भुट्टा डिश

Image credits: Freepik

बॉयल मसाला कॉर्न रेसिपी

अमेरिकन कॉर्न या देसी भुट्टे के दाने निकाल कर इन्हें नमक के पानी में उबला लें। इसे छान कर इसके ऊपर लाल मिर्च, नींबू का रस, चाट मसाला डालकर सर्व करें।

Image credits: Pinterest

भुट्टे की चाट

बरसात में आप घर पर भुट्टे की चाट बनाने के लिए भुट्टे के दाने को उबाल लें। इसमें उबला आलू, प्याज, टमाटर, खीरा, गाजर बारीक काटकर मिलाएं। ऊपर नींबू निचोड़कर एंजॉय करें।

Image credits: Pinterest

भुट्टे का किस

बरसात के मौसम में आप घर वालों के लिए इंदौर का मशहूर भुट्टे का किस भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए भुट्टे को किस लें और धीमी आंच पर इसे अच्छी तरह से पका लें।

Image credits: Pinterest

कॉर्न समोसा

समोसे तो बहुत खाए होंगे, लेकिन इस बार बरसात में अपने घर वालों को कॉर्न, चीज, ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स की स्टफिंग करके समोसे बनाकर खिलाएं। यह पिज़्ज़ा से काम नहीं लगेंगे।

Image credits: Pinterest

मैक्सिकन रोस्टेड कॉर्न

सिंपल सा भुना हुआ भुट्टा खाने की जगह आप मेक्सिकन स्ट्रीट चीज कॉर्न भी बना सकते हैं। साबूत भुट्टे को पानी में भिगोकर रखें, फिर उबालकर पारमेसान चीज और हर्ब्स डालें।

Image credits: Pinterest

चीज कॉर्न बॉल्स

बच्चों को चीज कॉर्न बॉल्स बहुत पसंद आती है। उबले हुए आलू में उबला कॉर्न और चीज डालकर इसके गोल बॉल्स बना लें और इसे डीप फ्राई या एयर फ्राई कर लें।

Image credits: Pinterest

रोस्टेड कॉर्न रेसिपी

बरसात के मौसम में भुना हुआ भुट्टा बहुत मजेदार लगता है। आप गैस पर या तंदूर में भुट्टे को धीमी आंच पर भून लें। इस पर नींबू, नमक, लाल मिर्च, काला नमक लगाकर खाएं।

Image credits: Pinterest