Hindi

Ambani's को खूब पसंद आया कश्मीरी स्वाद, 48 घंटे तक शेफ ने बनाई ये डिश

Hindi

अंबानी के घर पर बनी कश्मीरी डिश

इंस्टाग्राम पर sarposhfoods नाम से बने पेज पर एंटीलिया के किचन से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शेफ 48 घंटे से मेहनत करते हुए अंबानी के लिए कश्मीरी खाना बना रहे हैं।

Credits: Instagram@sarposhfoods
Hindi

फेमस कश्मीरी डिश

राजमा गोगजी

राजमा गोगजी कश्मीर की एक फेमस वेजिटेरियन डिश है, जिसमें लाल राजमा और शलगम का इस्तेमाल किया जाता है। इसे टमाटर की ग्रेवी और क्रीम के साथ पकाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नदरू यखनी

नदरू यखनी एक तरह का पुलाव होता है, जो कश्मीर की फेमस डिश है। इसे नदरू यानी कि कमल ककड़ी के साथ पकाया जाता है और इसमें क्रीमी टेक्सचर के लिए दही की ग्रेवी का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाक साग

हाक एक तरह का कश्मीरी साग है, जो पालक की तरह हरी सब्जी होती है। इसे सर्दियों के दौरान सरसों के तेल और खड़े मसाले के साथ पकाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोठ

रोठ एक तरह की मीठी रोटी होती है, जिसे खाने के बाद स्वीट डिश में लोग खाना पसंद करते हैं। इसमें आटा चीनी और घी डाला जाता है और यह साधारण रोटी से थोड़ी छोटी और मोटी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोदुर पुलाव

मोदुर पुलाव भी कश्मीरी फेमस डिश है, जो मीठे चावल होते हैं। इसमें बासमती लंबा चावल, चीनी, घी, केसर और ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी खट्टे बैंगन

बैंगन तो आपने खूब खाए होंगे, लेकिन कश्मीरी खट्टे बैंगन इमली का पल्प डालकर बनाए जाते हैं। जो बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं, इसका खट्टा मीठा स्वाद आपको जरूर पसंद आ सकता है। 

Image credits: Pinterest

हेल्थ संग स्वाद रहेगा बरकरार,सिर्फ 5 मिनट में बनाएं 7 इजी ब्रेकफास्ट

हर रोज होगी भरवां करेले की डिमांड, बस इन Tips से दूर करें कड़वाहट

पोहा-पूरी से हो गईं बोर तो बनाएं टेस्टी पालक इडली,जानें रेसिपी

वेजीटेरियन या नॉन-वेजीटेरियन, कैसी है Dimple Yadav की फूड चॉइस?