भरवां करेले खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं। सिर्फ कुछ टिप्स की मदद से करेले के कड़वेपन को दूर कर टेस्टी करेले बनाएं जा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
करेले के बाहरी छिलके को हटाएं
करेले के कड़वे पन को दूर करने के लिए सबसे पहले उन्हें धोकर ऊपर का हल्का सा छिलका हटा लें। साथ ही करेले के बीच में कट करके चेक करें कहीं करेला अंदर से पका तो नहीं है।
Image credits: freepik
Hindi
करेले में लगाएं नमक
अब करेले में नमक लगाकर करीब 2 घंटे के लिए रख दें। करेले का कड़वापन निकालने का ये सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
करेले के बड़े बीजों को दे हटा
करेला छीलने के बाद करेले के बीजों को हटा दें। करेले को बीजों में भी हल्का कड़वापन होता है। आप चाहे तो सॉफ्ट बीजों को रहने दें।
Image credits: pinterest
Hindi
दही का करें इस्तेमाल
दही के पानी में कुछ समय तक करेले को रखने से भी कड़वापन दूर हो जाता है। करेले के छिलके साफ करने के बाद उसे दही के पानी में डाल दें।
Image credits: pinterest
Hindi
सौंफ से दूर होगी कड़वाहट
करेले की स्टफिंग तैयार करते समय भुना और पिसा हुआ थोड़ा सौंफ मिला दें। इससे भी करेले की कड़वाहट महसूस नहीं होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टफिंग में इस्तेमाल करें प्याज
करेले की स्टफिंग तैयार करते समय पिसा हुआ प्याज, नींबू या फिर अमचूर पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे खट्टे और कुरकुरे करेले बेहद स्वादिष्ट लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कटे करेले में भी अपनाएं ये विधि
अगर आप कटे करेले बना रही हैं तो भी आपको करेले में नमक लगाकर रखना है। आप प्याज और टमाटर की ग्रेवी के साथ भी बिना कड़वाहट के करेले की सब्जी बना सकती हैं।