आलसी और Office Goers के लिए 9 हेल्दी ब्रेकफास्ट, बिना मेहनत जाती है बन
Food Jun 27 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
ब्रेड टोस्ट और अवकाडो
ताजा ब्रेड पर अवकाडो स्लाइस करके रखें। ऊपर से थोड़ा सा नमक, काली मिर्च और नींबू रस डालें।
Image credits: freepik
Hindi
फ्रूट सैलेड
सुबह में आप जब फटाफट ऑफिस जाने के तैयार हो रहे हैं तो इस बीच फ्रूट सैलेड का ब्रेकफास्ट कर सकते हैं। फलों में सेब, केला, अंगूर, अनार समेत अपना मनपसंदीदा फ्रूट काटकर सलाद बना लें।
Image credits: freepik
Hindi
ओट्समील
ओट्स को पानी में उबालें और उसमें थोड़ा दूध और शहद मिलाएं। ऊपर से कटे हुए बनाएं, सेब या अन्य फल और चिया सीड्स डालें।
Image credits: freepik
Hindi
चिल्ली एग टोस्ट
ब्रेड को बटर लगाकर थोड़ी देर के लिए टोस्ट करें। फिर उसमें उबले हुए अंडे,टमाटर, प्याज़ और हरी मिर्च रखकर सैंडविच की तरह बना कर खाएं। ये आप ऑफिस जाते-जाते भी खा सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
अंडा और टोस्ट
अंडा को एक बाउल में डाले, नमक, काली मिर्च डालकर मिला लें। फिर ब्रेड को उसमें डुबाकर बटर में सेंक लें। ये भी दो मिनट में बनकर तैयार हो जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
स्मूदी
फ्रोजन फल को दही और दूध में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर सेवन करें। ये काफी हेल्दी और लंबे वक्त तक आपको भूख नहीं लगने देता है।
Image credits: social media
Hindi
पनीर भुर्जी
पनीर को मैस करके उसे शिमला मिर्च , प्याज और टमाटर के साथ फ्राई कर लें। फिर बन को आप बटर लगाकर हल्का सेंक लें। बन के साथ पनीर भुर्जी का स्वाद लें।
Image credits: Getty
Hindi
योगर्ट फ्रूट्स
योगर्ट में कटे हुए फल डाले और नट्स मिलाएं। इसमें सीड्स डालकर आप इसे और भी हेल्दी ब्रेकफास्ट बना सकते हैं।