Hindi

चाट के हैं चटोरे? Nita Ambani के जैसे बनारस जाकर चखें 5 Unique Chaats

Hindi

बनारस की 5 फेमस चाट

अगर आप भी आगे-पीछे बनारस जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहां जाकर ये स्पेशल चाट जरूर टेस्ट करनी चाहिए। जो कि स्वाद में बहुत ही शानदार लगती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पालक पत्ता चाट

पालक के पत्तों को मसालेदार बेसन के घोल में डुबोया जाता है, कुरकुरा तला जाता है और फिर उसके ऊपर तीखी चटनी, दही और चाट मसाला डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मीठा समोसा चाट

समोसे को कुचला जाता है और मसालेदार करी में परोसा जाता है। आमतौर पर ऊपर से अधिक चटनी के साथ समोसे और करी को बैलेंस करने के लिए मीठी इमली चटनी को डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

आलू टिक्की चाट

काशी बंदर जैसे प्रसिद्ध स्थानों पर, आप इस आलू टिक्की चाट की एक प्लेट पा सकते हैं। तले मसालेदार आलू की टिक्की के साथ बनाकर इस दही, मीठी और मसालेदार चटनी व छोले के साथ परोसा जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

टमाटर चाट

जो तीखेपन के साथ अपनी चाट पसंद करते हैं, वाराणसी में जाकर उनको टमाटर चाट जरूर आजमानी चाहिए। उबले और मसले हुए आलू को मिर्च, टमाटर, प्याज और धनिया के साथ मिलाकर परोसे। 

Image credits: social media
Hindi

कचौरी सब्जी

वाराणसी में सबसे अच्छे दिन की शुरुआत कचौरी सब्जी से होती है। बड़ी कचौरी में दाल और दूसरा छोटी कचौरी में मसालेदार आलू भरते हैं। इसे आलू करी के साथ परोसा जाता है।

Image Credits: pexels