Hindi

मानसून में 8 चीजों से कर लें किनारा, नहीं तो सेहत का हो जाएगा कबाड़ा

Hindi

पत्तेदार साग

बारिश में पालक, सलाद और पत्तागोभी जैसी पत्तेदार सब्जियों की गंदगी और कीटाणुओं से दूषित होने की संभावना होती हैं। ऐसे में इसकी जगह मटर और बीन्स का सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्ट्रीट फूड

बरसात के दिनों में स्ट्रीट फूड खाने से फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो सकती है। ऐसे में बाहर की जगह आप घर पर ही इन्हें बना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सी फूड और चिकन

सी फूड और चिकन, मटन जैसे फूड आइटम बारिश के समय जल्दी खराब हो जाते हैं और इससे संक्रमण का खतरा भी ज्यादा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कच्चा सलाद

बरसात के मौसम में कच्ची सब्जियों में बैक्टीरिया और परजीवी हो सकते हैं। कच्चे सलाद की जगह आप हल्की उबली या भूनी हुई सब्जियां खाएं। इससे कीटाणु और बैक्टीरिया मर जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कटे हुए फल और सब्जी

आजकल बाजारों में पहले से कटे हुए फल और सब्जियां भी मिलती है। ये बैक्टीरिया और प्रदूषित पानी से आसानी से दूषित हो सकते हैं। ऐसे में बारिश में इन्हें खाने से परहेज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

मशरूम

मशरूम नमी और बैक्टीरिया को आसानी से अब्जॉर्ब कर सकते हैं, जिससे उनके जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। आप मशरूम की जगह गाजर और शिमला मिर्च को चुनें।

Image credits: Freepik
Hindi

डेयरी प्रोडक्ट

दूध, पनीर और दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट बरसात के मौसम की उमस और गर्मी में जल्दी खराब हो सकते हैं। जानवरों के दूध की जगह आप बारिश में प्लांट बेस्ड दूध का सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

बासी खानी

बारिश के दिनों में ताजा खाना पकाएं और तुरंत उसका सेवन करें। बचे हुए खाने को खाने से पेट दर्द और फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो सकती है।

Image credits: Freepik

Jammu & Kashmir सी मिठास हो जाएं, दावत पर खिलाएं यहां की फेमस 7 Sweets

उबालकर कर खाएंगे ये 8 चीजें, तो सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

बच्चों के स्कूल हो गए है Reopen, टिफिन में बनाएं 6 मजेदार फ्रैंकी रोल

चिकन मटन छोड़ इस बार बकरीद पर बनाएं 7 ट्रेडिशनल मुस्लिम स्वीट डिश