Hindi

चिकन मटन छोड़ इस बार बकरीद पर बनाएं 7 ट्रेडिशनल मुस्लिम स्वीट डिश

Hindi

बकलावा

बकलावा एक ट्रेडिशनल मुस्लिम रेसिपी है, जो ईद के मौके पर जरूर बनाई जाती है। इसमें क्रिस्पी मैदे की लेयर के अंदर ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग की जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

मीठे समोसे

बकरीद के मौके पर आप मीठे समोसे भी बना सकती हैं। इसमें आमतौर पर नाशपाती और सेब जैसे फल या ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग की जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

सेवई या शीर कोरमा

आमतौर पर सेवई मीठी ईद पर बनाई जाती है, लेकिन बकरीद के मौके पर भी आप अपने गेस्ट का मुंह मीठा करने के लिए उनके लिए सेवई या शीर कोरमा बना सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

भरवा खजूर

सिंपल से खजूर अपने गेस्ट को खिलाने की जगह आप खजूर को बीच से कांटे उसके बीज को निकाले और उसमें तरह-तरह के ड्राई फ्रूट्स और कैरेमल सॉस की स्टफिंग करें।

Image credits: facebook
Hindi

फालूदा

बकरीद इस बार गर्मी में पड़ने वाली है। ऐसे में गेस्ट को रिफ्रेश करने के लिए आप उन्हें ठंडा-ठंडा फालूदा बनाकर दे सकती हैं। इसे आइसक्रीम या फिर मिल्क शेक के साथ सर्व करें।

Image credits: facebook
Hindi

रबड़ी

बकरीद के मौके पर आप अपने गेस्ट को रबड़ी भी खिला सकती हैं। इसे फुल फैट मिल्क के साथ धीरे-धीरे पकाते हुए बनाएं, जब तक की दूध गाढ़ा ना हो जाए।

Image credits: facebook
Hindi

अंडे का हलवा

अगर आपके गेस्ट को नॉनवेज खाना पसंद है, तो आप उन्हें अंडे का हलवा बनाकर खिला सकती हैं। यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसमें आप ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर इसका स्वाद दोगुना करें। 

Image credits: facebook

मीट-मटन-शवरमा के साथ बकरीद पर बनाएं ये 7 तरह की सॉफ्ट और टेस्टी चपाती

भर जाएगा पेट चलता रहेगा मुंह, जब Eid पर बनाएंगी स्ट्रीट स्टाइल निहारी

भटकली से डिंडीगुल तक, EID पर खाएं South India की 7 सबसे फेमस बिरयानी

EID पर बनाएं 5 सबसे लजीज Chicken Biryani, लोग कहेंगे- दावत हो तो ऐसी..