Food

मीट-मटन-शवरमा के साथ बकरीद पर बनाएं ये 7 तरह की सॉफ्ट और टेस्टी चपाती

Image credits: freepik

गार्लिक नान

चिकन मटन के साथ आप अगर सिंपल सी रोटी बनाते हैं, तो उसकी जगह इस बार गार्लिक नान ट्राई करें। इसे आप आसानी से गैस पर भी बना सकते हैं और लहुसन डालकर बटर बनाकर इसपर लगाएं।

Image credits: Facebook

लच्छा पराठा

मीट मटन या पनीर की सब्जी के साथ भी लच्छा पराठा बहुत अच्छा लगता है। इसे आप अपने रेगुलर आटे से बना सकते हैं। बस इसे बनाने के लिए लंबा बेलें फिर फोल्ड करके दोबारा बेलकर सेकें।

Image credits: Facebook

मिस्सी रोटी

मिस्सी रोटी अलग-अलग प्रकार के आटे को मिलाकर बनाई जाती है। उसमें ढेर सारे मसाले डाले जाते हैं। आप सिंपल सी करी के साथ मिस्सी रोटी बनाकर एकदम स्वादिष्ट डिश तैयार करें।

Image credits: Facebook

रुमाली रोटी

नॉन वेज के साथ रुमाली रोटी बहुत अच्छी लगती है। आप घर में मैदा और आटे को बराबर मात्रा में मिलाकर उल्टी कढ़ाई पर बाजार जैसी रुमाली रोटी तैयार कर सकते हैं।

Image credits: Facebook

बटर नान

घर पर बटर नान बनाने के लिए आप मैदा को दही के साथ गूंथ लें। इसके बाद इसके ओवल नान बेलें और कुकर में पानी के साथ चिपकाकर इसे सेंक लें। ऊपर से ढेर सारा बटर लगाएं।

Image credits: Facebook

तंदूरी रोटी

तंदूरी रोटी बनाने के लिए नॉर्मल रोटी का आटा लें, इसे थोड़ा मोटा बेलें। एक साइड पानी लगाएं और तवे पर चिपका दें, एक तरफ सेंकने के बाद तवे को उल्टा करें और दूसरी तरफ से पका लें।

Image credits: Facebook

कीमा पराठा

बकरीद के मौके पर आप अगर अपने मेहमानों को कुछ डिफरेंट टेस्ट करना चाहते हैं, तो स्टफ कीमा पराठा बना सकते हैं। इसमें मटन या चिकन का कीमा करके घी या तेल से पराठा बनाएं।

Image credits: Facebook