मीट-मटन-शवरमा के साथ बकरीद पर बनाएं ये 7 तरह की सॉफ्ट और टेस्टी चपाती
Food Jun 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
गार्लिक नान
चिकन मटन के साथ आप अगर सिंपल सी रोटी बनाते हैं, तो उसकी जगह इस बार गार्लिक नान ट्राई करें। इसे आप आसानी से गैस पर भी बना सकते हैं और लहुसन डालकर बटर बनाकर इसपर लगाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
लच्छा पराठा
मीट मटन या पनीर की सब्जी के साथ भी लच्छा पराठा बहुत अच्छा लगता है। इसे आप अपने रेगुलर आटे से बना सकते हैं। बस इसे बनाने के लिए लंबा बेलें फिर फोल्ड करके दोबारा बेलकर सेकें।
Image credits: Facebook
Hindi
मिस्सी रोटी
मिस्सी रोटी अलग-अलग प्रकार के आटे को मिलाकर बनाई जाती है। उसमें ढेर सारे मसाले डाले जाते हैं। आप सिंपल सी करी के साथ मिस्सी रोटी बनाकर एकदम स्वादिष्ट डिश तैयार करें।
Image credits: Facebook
Hindi
रुमाली रोटी
नॉन वेज के साथ रुमाली रोटी बहुत अच्छी लगती है। आप घर में मैदा और आटे को बराबर मात्रा में मिलाकर उल्टी कढ़ाई पर बाजार जैसी रुमाली रोटी तैयार कर सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
बटर नान
घर पर बटर नान बनाने के लिए आप मैदा को दही के साथ गूंथ लें। इसके बाद इसके ओवल नान बेलें और कुकर में पानी के साथ चिपकाकर इसे सेंक लें। ऊपर से ढेर सारा बटर लगाएं।
Image credits: Facebook
Hindi
तंदूरी रोटी
तंदूरी रोटी बनाने के लिए नॉर्मल रोटी का आटा लें, इसे थोड़ा मोटा बेलें। एक साइड पानी लगाएं और तवे पर चिपका दें, एक तरफ सेंकने के बाद तवे को उल्टा करें और दूसरी तरफ से पका लें।
Image credits: Facebook
Hindi
कीमा पराठा
बकरीद के मौके पर आप अगर अपने मेहमानों को कुछ डिफरेंट टेस्ट करना चाहते हैं, तो स्टफ कीमा पराठा बना सकते हैं। इसमें मटन या चिकन का कीमा करके घी या तेल से पराठा बनाएं।