Food

EID पर बनाएं 5 सबसे लजीज Chicken Biryani, लोग कहेंगे- दावत हो तो ऐसी..

Image credits: social media

5 स्वादिष्ट चिकन बिरयानी

चिकन बिरयानी एक स्वादिष्ट और लोकप्रिय फूड है जो खासकर ईद पर हर घर में बनाया जाता है। यहां जानें 5 स्वादिष्ट चिकन बिरयानी के बारे में, जिनको आप इस बार ईद पर घर में बना सकती हैं।

Image credits: social media

मुंबई चिकन बिरयानी

स्ट्रीट-स्टाइल बिरयानी में मसालेदार मसालों के साथ मैरीनेट किया हुआ चिकन और सुगंधित चावल का उपयोग करते हैं। इसे ताजा प्याज और धनिया से सजाया जाता है।

Image credits: social media

कोलकाता चिकन बिरयानी

इस बिरयानी में चिकन के साथ आलू का उपयोग किया जाता है और इसे तले हुए प्याज और उबले अंडे से सजाकर मसालों के साथ बनाया जाता है।

Image credits: social media

लखनवी चिकन बिरयानी

लखनवी चिकन बिरयानी मसालेदार चिकन, ग्रेवी और सुगंधित मसालों के साथ बनाई जाती है। यह भारत में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली बिरयानी में से ए है।

Image credits: social media

मलाबार चिकन बिरयानी

केरल के मालाबार क्षेत्र की इस बिरयानी में चावल और मसालों के साथ मैरीनेट किया हुआ चिकन मिलाया जाता है, जिसमें सौंफ और करी पत्ता भी शामिल होता है।

Image credits: social media

हैदराबादी चिकन बिरयानी

चिकन को दही और मसालों के मिश्रण में मैरीनेट किया जाता है और इसे बासमती चावल के साथ बनाया जाता है। इसमें मसाले भी मिलाए जाते हैं।

Image credits: social media