Hindi

चिकन मटन नहीं यहां तो मेंढक से ऑक्टोपस तक 7 जानवर खाते हैं जिंदा

Hindi

झींगा

चीन के कुछ हिस्सों झींगे को जिंदा खाया जाता है। कहते हैं कि शराब के साथ इसका सेवन करने से शराब नुकसान नहीं करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ओएस्टर

ओएस्टर एक समुद्री जीव है, जिसे विदेश में आमतौर पर जिंदा ही खाया जाता है। इसे इसके शेल में ही सर्वे किया जाता है और ये सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद भी माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मेंढक

जी हां, हमारे पड़ोसी देश चीन में मेंढक को जिंदा खाया जाता है, जिसमें उनकी स्किन और आंखें बिल्कुल वैसी ही नजर आती है, जैसे वो जिंदा हो।

Image credits: Freepik
Hindi

चींटी और इंसेक्ट

साउथ अमेरिका और एशिया में कई जगह चीटियां और अन्य इंसेक्ट को जिंदा हल्का सा भून कर खाया जाता है। इसमें बहुत ही यूनिक फ्लेवर होता है। छत्तीसगढ़ में चींटी की चटनी बनाई जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

समुद्री अर्चिन

समुद्री अर्चिन जिसे जलसाही के नाम से भी जाना जाता है, जापान की एक फेमस डिश है जिसे सीधे समुद्र से निकलकर जिंदा मसालों के साथ खाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Ikizukuri फिश

जापान में, इकिजुकुरी जीवित सी फूड से बने साशिमी होते हैं। इसे ताज समुद्र से निकाल कर पकाया जाता है और जब इसे सर्व किया जाता है तो उसके शरीर के कुछ अंग जिंदा रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बेबी ऑक्टोपस

कोरिया के कुछ हिस्सों में छोटे ऑक्टोपस को पीस में कट करके तुरंत सर्व किया जाता है, जब उसकी शरीर के हिस्से मूव करते रहते हैं।

Image Credits: Freepik