Hindi

उंगलियां काट खाएंगी खाला-फूफी, EID दावत पर बनाएं तो 7 Chicken Recipes

Hindi

चिकन 65

चिकन 65 में मसालों के साथ नींबू का रस, अदरक, लहसुन, अंडे, चावल का आटा मिलाया जाता है। इसके बाद मैरीनेट किए हुए चिकन को पकने और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

मोर्गे शेकम पोर

इसे भरवां चिकन भी कहा जाता है  और यह एक प्रकार की ईरानी डिश है, जो ज्यादातर ईद पार्टियों की शान बनता है। आप इस बार इसे घर पर ट्राई करें।

Image credits: pexels
Hindi

बटर चिकन

बटर चिकन नॉनवेज खाने वालों की जान है। इसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, बिहार और नॉर्थ इंडिया में काफी पसंद किया जाता है। इसे गार्लिक बटर राइस, रूमाली रोटी या नान के साथ परोसें।

Image credits: pexels
Hindi

क्रिस्पी फ्राइड चिकन

रेसिपी में आटे की कोटिंग के बजाय बैटर यूज किया जाता है। इसे डीप फ्राई कर ओवन में भी पकाया जाता है यह काफी क्रिस्पी होता है और इसे चावल, रोटी या अन्य डिशेज के साथ भी लोग खाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पेरूवियन रोस्ट चिकन

इसका टेस्ट यदि एक बार चिकन लवर्स के मुंह लग गया तो फिर छूट नहीं सकता है। इसकी टेस्टी ग्रेवी लोगों को काफी पसंद आती है. इस डिश में कई लेयर भी होते हैं,।

Image credits: pexels
Hindi

चिकन टिक्का

यह चिकन के छोटे और बोनलेस टुकड़े होते हैं. इसे तंदूर ओवन में काफी देर तक पकाया जाता है। इसमें मसाले और दही लगाकर इसे प्याज, दही और सॉसेज के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

नल्ली भुना

नल्ली भुना एक ट्रेडीशनल मुगलई डिश है, जो किसी भी ऑकेजन को स्पेशल बनाने के लिए काफी है। इसबार ईद दावत में मेहमानों के सामने ये डिश जरूर परोसें। 

Image credits: pexels

पेट भर जाएगा पर मुंह रहेगा चलता, अगर खाएंगे ये 6 बंगाली वेज डिश

समर में बच्चे टिफिन दें ये 6 हेल्दी डिश, उंगलियां चाटकर कर खा जाएंगे

पानी दूर करेगा हर बीमारी, सुबह सबसे पहले पिएं ये 6 हेल्दी वाटर

Doughnut day पर बच्चों को अपने हाथों से बनाकर दें यह चॉकलेटी डोनट