Hindi

Doughnut day पर बच्चों को अपने हाथों से बनाकर दें यह चॉकलेटी डोनट

Hindi

डोनट्स के लिए

मैदा- 2 1/2 कप, कोको पाउडर- 1/2 कप, दानेदार चीनी- 1/2 कप, बेकिंग पाउडर- 2 चम्मच, नमक- 1/2 चम्मच, दूध- 1 कप, मक्खन- 1/4 कप, अंडे- 2, वेनिला एसेंस- 1 चम्मच, तलने के लिए तेल।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट ग्लेज के लिए

पिसी चीनी- 1 कप, कोको पाउडर- 1/4 कप, दूध- 2-3 बड़े चम्मच, वेनिला एसेंस- 1/2 चम्मच, मक्खन- 2 बड़े चम्मच

Image credits: Freepik
Hindi

डोनट्स का डो तैयार करें

एक बड़े कटोरे में आटा, कोको पाउडर, दानेदार चीनी, बेकिंग पाउडर और नमक को एक साथ मिला लें। दूसरे कटोरे में, दूध, पिघला हुआ मक्खन, अंडे और वेनिला अर्क को एक साथ फेंटें।

Image credits: Freepik
Hindi

सूखी सामग्री में गीली सामग्री डालें

अब सूखी और गीली चीजों को धीरे-धीरे करके मिलाएं और आटा गूंथ लें। आटा नरम होना चाहिए लेकिन ज्यादा चिपचिपा नहीं होना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

आटा बेलें

एक साफ सतह पर हल्का आटा गूंथ लें और आटे को लगभग 1/2 इंच की मोटाई में बेल लें।

Image credits: Freepik
Hindi

डोनट्स काटें

डोनट काटने के लिए डोनट कटर या दो गोल कुकी कटर (एक बड़ा और एक छेद के लिए छोटा) का इस्तेमाल करें और डोनट का शेप दे दें।

Image credits: Freepik
Hindi

डोनट्स को फ्राई करें

एक गहरे कड़ाही में तेल को गर्म करें। गर्म तेल में सावधानी से 2-3 डोनट्स डालें। डोनट्स को हर तरफ लगभग 1-2 मिनट तक तलें, या जब तक वे फूलकर पक न जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट ग्लेज बनाएं

एक कटोरे में पिसी चीनी और कोको पाउडर को एक साथ छान लें। दूध, वेनिला एसेंस और पिघला हुआ मक्खन डालें और चिकना और चमकदार होने तक फेंटें।

Image credits: Freepik
Hindi

डोनट्स पर ग्लेजिंग करें

एक बार जब डोनट्स थोड़ा ठंडा हो जाएं, तो 1-1 डोनट के ऊपरी हिस्से को चॉकलेट ग्लेज में डुबोएं। ग्लेज्ड डोनट्स को वायर रैक पर रखें ताकि ग्लेज सेट हो जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

डोनट्स सर्व करें

डोनट्स पर अपने पसंद के स्प्रिंकलर डालकर या ऐसे ही बच्चों को डोनट डे पर बनाकर सर्व करें।  

Image credits: Freepik

Raw मिल्क क्या है? इसे लेकर क्यों जारी हो रही चेतावनी

Summer मॉर्निंग होगी मजेदार,जब खाएंगे बिना पकाएं ये 7 कोल्ड ब्रेकफास्ट

चाय की चुस्की लेते समय भूलकर भी ना खाएं ये 8 चीज, पेट हो जाएगा पस्त

दूध हुआ महंगा तो NO Tension, इन देसी चीजों से बच्चों को दे प्रोटीन