Hindi

Raw मिल्क क्या है? इसे लेकर क्यों जारी हो रही चेतावनी

Hindi

क्या है रॉ मिल्क

रॉ मिल्क को सामान्य भाषा में समझे तो डेयरी से निकाल कर सीधे ग्राहक तक पहुंचा देना। इसे पाश्चराइजेशन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पॉश्चराइजेशन क्या है

दूध को लंबे समय तक हाई टेंपरेचर पर उबालना पॉश्चराइजेशन कहलाता है। यह हार्मफुल बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए किया जाता है।

Image credits: Pixabay
Hindi

क्यों पीते हैं लोग रॉ मिल्क

रॉ मिल्क पीने को लेकर मत है कि यह केमिकल फ्री होता है और इसमें किसी भी तरह के प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह मलाईदार होता है और पचने में आसान भी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

रॉ मिल्क के नुकसान

अगर दूध को पॉश्चराइज नहीं किया जाता है तो इसमें हार्मफुल बैक्टीरिया रह जाता है जो बॉडी के अंदर पहुंचकर डेवलप होता है और आपको बीमार कर सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

H5N1 वायरस पाया गया रॉ मिल्क में

अमेरिका ने रॉ मिल्क को लेकर चेतावनी जारी की है। क्योंकि H5N1 वायरस इसमें पाया गया है। यह भी कहा जाता रहा है कि यह वायरस दूध के इक्यूपमेंट को भी इफेक्ट कर सकता है।

Image credits: Pixabay
Hindi

पाश्चराइज्ड दूध का सेवन करें

रॉ मिल्क को छोड़कर पाश्चराइज्ड दूध का सेवन करना सही है। अगर आप डिब्बा बंद दूध लेकर आते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि यह पाश्चराइज्ड हो। सीधे डेयरी से लेकर आते हैं तो इसे  उबालकर पीएं।

Image Credits: Freepik