Hindi

नकली दूध की पहचान के Easy Tips & Hacks, दूधिया भी कान पकड़ बोलेगा सॉरी

Hindi

दूध अलसी या नकली

क्या आपके घर में भी आने वाला दूध पानी की तरह पतला आ रहा है? यहां जानें दूध में मिलावट को पहचानने की आसान ट्रिक्स।

Image credits: pexels
Hindi

दूध में स्टार्च की मिलावट

5 मिली दूध में दो चम्मच नमक या आयोडीन मिला दें। अगर दूध का रंग नीला हो गया, तो इसका मतलब है कि दूध में स्टार्च की मिलावट है।

Image credits: freepik
Hindi

दूध के कण मोटे और सख्त

दूध में कई बार बहुत कम मिलावट की जाती है। ऐसे में दूध को धीमी आंच पर 2-3 घंटे के लिए तब तक उबालें। अगर दूध के कण मोटे और सख्त हैं, तो इसका मतलब है कि दूध में मिलावट की गई है।

Image credits: freepik
Hindi

असली दूध की पहचान

दूध की 2-3 बूंदों को जमीन पर गिरानी होगी। बूंदे गिरने के बाद चेक करें कि दूध किस तरह से बह रहा है। अगर दूध धीरे-धीरे बहकर सफेद निशान छोड़ रहा है, तो ये दूध शुद्ध है। 

Image credits: freepik
Hindi

नकली दूध की पहचान

अगर दूध जमीन पर गिरते ही तेजी से बहने लगा तो यह नकली है और इसमें मिलावट की गई है।

Image credits: pexels
Hindi

यूरिया का इस्तेमाल

दूध में मिलावट के सबसे आम रूपों में से एक यूरिया है, क्योंकि यह स्वाद नहीं बदलता है और इसका पता लगाना मुश्किल है। 

Image credits: pexels
Hindi

लिटमस पेपर का इस्तेमाल

यूरिया खतरनाक होता है और सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। दूध में यूरिया का पता लगाने के लिए लिटमस पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: pexels

गाय-भैंस का छोड़ वेट लॉस के लिए रोज पिएं इन 6 चीजों का दूध

50 डिग्री में भी बॉडी को कूल रखेंगे 7 सुपरफूड, पसीने की होगी छुट्टी

लीची में छुपे हैं सेहत के कई राज, बस 15 दिन कर लें इसका भरपूर सेवन

7 Foods तपती गर्मी में हैं जहर, आपकी बॉडी का सोख लेंगे पूरा पानी