Hindi

7 Foods तपती गर्मी में हैं जहर, आपकी बॉडी का सोख लेंगे पूरा पानी

Hindi

सॉल्टी स्नैक्स

ज्यादा नमक वाले फूड में अतिरिक्त सोडियम को बाहर निकालने के लिए शरीर की पानी की आवश्यकता ज्यादा होती है, जिससे डिहाइड्रेशन होता है।

Image credits: pexels
Hindi

कैफीन फूड

कैफीन एक मूत्रवर्धक है, जो मूत्र उत्पादन को बढ़ाता है और पानी की कमी का कारण बन सकता है। इसके बजाय हर्बल चाय या पुदीना और नींबू जैसे फलों और जड़ी-बूटियों वाले ड्रिंक का सेवन करें।

Image credits: pexels
Hindi

तले हुए फूड

तले हुए फूड आइटम में अक्सर सोडियम और फैट की मात्रा हाई होती है, जो शरीर को इन्हें पचाने और सोडियम के स्तर को संतुलित करने के लिए कड़ी मेहनत करके डिहाइड्रेशन को बढ़ाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मीठे स्नैक्स

मीठे नाश्ते में हाई शुगर का लेवल होता है जो कि रक्त को संतुलित करने के लिए शरीर को कोशिकाओं से पानी खींचने का कारण बन सकता है, जिससे निर्जलीकरण होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

ब्रेड एंड क्रैकर्स

रोटी और कई पके हुए सामानों में बहुत अधिक नमक होता है जो पाचन तंत्र में पानी को अवशोषित कर सकता है, इससे निर्जलीकरण होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

मसालेदार फूड

मसालेदार फूड से शरीर का तापमान बढ़ता है और पसीना आता है, जिससे पानी की कमी होती है। ऐसे में दही या खीरे का सलाद जैसे ठंडे फूड को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोसेस्ड मीट

इन मीट में अक्सर सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे शरीर में अधिक पानी की कमी हो जाती है क्योंकि यह सोडियम के स्तर को संतुलित करने का काम करता है। 

Image credits: pexels

Wow-Wow चिल्लाएंगे मेहमान, डिनर नाइट में परोसें 7 Bengali Foods

96% पानी से भरा ये फल, गर्मी से बचने के लिए इससे बनाएं 5 सुपर Food

बच्चों को दें स्वाद संग सेहत भी, घर में बनाएं 8 Tiffin Recipe Ideas

पेट और स्किन दोनों करेंगे वाह-वाह, जब पिएंगी ये 7 Summer की खास चाय