Food

बच्चों को दें स्वाद संग सेहत भी, घर में बनाएं 8 Tiffin Recipe Ideas

Image credits: pexels

इडली

इडली के बैटर में गाजर, प्याज, टमाटर, बीन्स और शिमला मिर्च को बारीक काटकर स्टीम कर लें। इसे हरी चटनी या सॉस के साथ पैक कर दें।

Image credits: social media

डोसा चटनी

बैटर से फटाफट डोसा बनाने के लिए अंदर उबले आलू या मिक्स वेजीटेबल की फिलिंग डाल सकते हैं। इसे नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

Image credits: social media

पनीर पराठा

पनीर मैश करके प्याज, हरी धनिया, नमक और भुना जीरा पाउडर मिला लें। इसे आटे की लोई में भरकर बेलें और चटनी या सॉस के साथ पैक करें।

Image credits: social media

आलू पूरी

सबसे पहले आलू उबालकर मैश कर लें और इसमें आटा मिलाकर गूंथ लें। साथ में अचार पैक करें, वैसे यह अकेले के बहुत टेस्टी लगता है।

Image credits: pexels

सैंडविच

आप इसे कई सब्जियों, प्याज, टमाटर और खीरा के साथ इसे बनाया जा सकता है। साथ में बटर और हरी चटनी भी हो तो स्वाद बढ़ जाता है।

Image credits: instagram

उपमा

इस डिश को मिक्स सब्जियों और सूजी से कुछ मिनटों में बनाया जा सकता है। आप इसके लिए गाजर, मटर, बीन्स, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों का इस्तेमाल कर बना सकते हैं।

Image credits: pexels

आलू टिक्की रोल

उबले आलू को मसालों और ब्रेडक्रम्स के साथ टिक्की के शेप में डीप फ्राई करें। अब इसे रोटी में रखकर कद्दूकस की सब्जियों और चटनी के साथ रैप कर सर्व करें।

Image credits: pexels

पैनकेक

मैश केले, आटा और चीनी को मिलाकर पैनकेक को बटर की मदद से बनाएं। इस पर या इसके साथ बारीक कटे फल और शहद डाल दें।

Image credits: pexels