Hindi

पेट और स्किन दोनों करेंगे वाह-वाह, जब पिएंगी ये 7 Summer की खास चाय

Hindi

पुदीना और नींबू के साथ आइस्ड ग्रीन टी

ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें, फिर एक ताज़ा पेय के लिए ताज़े पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस मिलाएं।

Image credits: Racool_studio/freepik
Hindi

पीच आइस्ड टी

काली चाय बनाएं और इसे ठंडा होने दें, फिर मीठे और फलयुक्त स्वाद के लिए इसमें पीच के टुकड़े का रस मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

हिबिस्कस आइस्ड टी

हिबिस्कस चाय बनाएं और इसे ठंडा होने दें। फिर इसमें थोड़ा शहद और ऑरेंज का टुकड़ा मिलाकर फ्लेवर जोड़ें।

Image credits: freepik
Hindi

मैंगो आइस्ड टी

काली चाय बनाएं और इसे ठंडा होने दें, फिर इसमें शहद और मैगों का रस मिलाएं। बर्फ का टुकड़ा डालकर पीएं।

Image credits: KamranAydinov/freepik
Hindi

लेमन वर्बेना आइस्ड टी

लेमन वर्बेना की लिव्स को पानी में डालकर उबालें। फिर इसे ठंडा होने दें और फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

बेरी आइस्ड टी

काली चाय बनाएं और इसे ठंडा होने दें, फिर एक ताज़ा और एंटीऑक्सिडेंट युक्त पेय के लिए इसमें ताजा या जमे हुए बेरीज (जैसे स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी या ब्लूबेरी) का मिश्रण मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल आइस्ड टी

दालचीनी, इलायची और लौंग जैसे मसालों के साथ चाय बनाएं, फिर इसे ठंडा होने दें और मलाईदार और विदेशी स्वाद के लिए नारियल के दूध के साथ मिलाएं।

Image credits: freepik

बिना गिल्ट शाम को खाएं ये 8 स्नैक्स, मोटा नहीं होगा पेट है गारंटी!

रग-रग को हाइड्रेट कर देंगे ये 7 मुंह में पानी लाने वाले रायता

इडली-डोसा से हो गए बोर? तो इन 10 South Indian Breakfast का लो स्वाद

लिट्टी से सलाद तक, सत्तू से बनाएं 5 तरह की Amazing Recipes