Hindi

बिना गिल्ट शाम को खाएं ये 8 स्नैक्स, मोटा नहीं होगा पेट है गारंटी!

Hindi

हम्मस और खीरा

उबले हुए छोले को पीस कर उसमें बारिक कटा लहसुन, थोड़ा नींबू रस, नमक, काली मिर्च पाउडर डाल जाता है। फिर उसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाया जाता है। हम्मस को आप खीरा-गाजर के साथ खा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रीक योगर्ट और अनार

शाम के स्नैक के तौर पर आप ग्रीक योगर्ट खा सकती है। इसमें आप अनार भी डालकर स्वाद बढ़ा सकती है। इससे पेट भरा महसूस होता है और हेल्दी भी रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट चना सलाद

आप चाहते तो सफेद चना जिसे छोले कहते हैं उसे भिगो कर उबाल लें। फिर इसमें खीरा, टमाटर, प्याज, नींबू और चाट मसाला डालकर सलाद तैयार कर लें। यह भी काफी टेस्टी लगता है।

Image credits: Instagram funfoodandfrolic
Hindi

इंफ्यूस्ड वॉटर

चिया सीड्स, पुदीना और खीरा डालकर आप फ्यूस्ड वॉटर बना सकती हैं। यह शरीर को कूल रखने के साथ-साथ डिटॉक्स करता है।

Image credits: Getty
Hindi

एनर्जी बॉल्स

चॉकलेट, कोकोनट, सूखे मेवे और बीजों से एनर्जी बॉल्स तैयार की जाती है। शाम के स्नैक के रूप में आप एक एनर्जी बॉल्स खा सकते हैं।

Image credits: google
Hindi

फ्राई मखाना

मखाना वेट लॉस के लिए सबसे बेस्ट होता है। आप शाम को स्नैक के तौर पर भूना हुआ मसाला मखाना खा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मिक्सड सीड्स और नट्स

आप चाहे तो ईवनिंग स्नैक के रूप में मिक्सड सीड्स और नट्स खा सकते हैं। इसके साथ आप सेब के दो टुकड़े भी ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

उबला हुआ अंडा

शाम के स्नैक के लिए एक उबला अंडा भी बेस्ट होता है। इससे पेट भरा महसूस होता है और प्रोटीन भी शरीर को मिलता है।

Image Credits: social media