लिट्टी से सलाद तक, सत्तू से बनाएं 5 तरह की Amazing Recipes
Food May 17 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सत्तू की 5 रेसिपीज
फाइबर और प्रोटीन रिच सत्तू को रूटीन में शामिल करके शरीर में मौजूद टॉक्सिक को डिटॉक्स कर सकती है। जानें सत्तू से तैयार होने वाली 5 रेसिपीज।
Image credits: Social media
Hindi
सत्तू ड्रिंक
ताजा सत्तू ड्रिंक के साथ गर्मी को मात दें। सत्तू में पानी, नींबू का रस, चुटकी भर नमक और थोड़ा सा भुना हुआ जीरा पाउडर मिलाएं। ये ठंडा और पौष्टिक ड्रिंग आपको हाइड्रेटेड रखेगा।
Image credits: Social media
Hindi
सत्तू पराठा
अपने परांठे के आटे में सत्तू मिलाकर अपने नाश्ते को और अधिक पौष्टिक बनाएं। सत्तू को आटे, कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और जीरा पाउडर, धनिया और नमक मिलाकर पराठा बनाकर परोसें।
Image credits: social media
Hindi
सत्तू लिट्टी
बिहार का पारंपरिक फूड, सत्तू लिट्टी एक स्वादिष्ट और पेट भरने वाला व्यंजन है। सत्तू, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और मसालों से आटा तैयार करें। इसे घी या दही के साथ परोसें।
Image credits: social media
Hindi
सत्तू सलाद
सत्तू के साथ अपने सलाद में एक हेल्दी स्वाद जोड़ें। सत्तू को खीरा, टमाटर, प्याज और शिमला मिर्च जैसी कटी हुई सब्जियों के साथ मिलाएं। ये आपके खाने में स्वाद जोड़ देगा।
Image credits: social media
Hindi
सत्तू कढ़ी
अपनी पारंपरिक कढ़ी में सत्तू मिलाकर प्रोटीन को बढ़ाया जा सकता है। दही और बेसन से कढ़ी बेस तैयार करें, फिर मिश्रण में भुना सत्तू मिलाएं। उबले हुए चावल के साथ गर्मागर्म परोसें।