Hindi

लिट्टी से सलाद तक, सत्तू से बनाएं 5 तरह की Amazing Recipes

Hindi

सत्तू की 5 रेसिपीज

फाइबर और प्रोटीन रिच सत्तू को रूटीन में शामिल करके शरीर में मौजूद टॉक्सिक को डिटॉक्स कर सकती है। जानें सत्तू से तैयार होने वाली 5 रेसिपीज।

Image credits: Social media
Hindi

सत्तू ड्रिंक

ताजा सत्तू ड्रिंक के साथ गर्मी को मात दें। सत्तू में पानी, नींबू का रस, चुटकी भर नमक और थोड़ा सा भुना हुआ जीरा पाउडर मिलाएं। ये ठंडा और पौष्टिक ड्रिंग आपको हाइड्रेटेड रखेगा।

Image credits: Social media
Hindi

सत्तू पराठा

अपने परांठे के आटे में सत्तू मिलाकर अपने नाश्ते को और अधिक पौष्टिक बनाएं। सत्तू को आटे, कटे हुए प्याज, हरी मिर्च और जीरा पाउडर, धनिया और नमक मिलाकर पराठा बनाकर परोसें।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू लिट्टी

बिहार का पारंपरिक फूड, सत्तू लिट्टी एक स्वादिष्ट और पेट भरने वाला व्यंजन है। सत्तू, कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और मसालों से आटा तैयार करें। इसे घी या दही के साथ परोसें।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू सलाद

सत्तू के साथ अपने सलाद में एक हेल्दी स्वाद जोड़ें। सत्तू को खीरा, टमाटर, प्याज और शिमला मिर्च जैसी कटी हुई सब्जियों के साथ मिलाएं। ये आपके खाने में स्वाद जोड़ देगा।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू कढ़ी

अपनी पारंपरिक कढ़ी में सत्तू मिलाकर प्रोटीन को बढ़ाया जा सकता है। दही और बेसन से कढ़ी बेस तैयार करें, फिर मिश्रण में भुना सत्तू मिलाएं। उबले हुए चावल के साथ गर्मागर्म परोसें।

Image credits: social media

अंडा नहीं नाश्ते में बनाएं 6 चीजों के आमलेट, हेल्दी के साथ Delicious

10 पनीर डिश का स्वाद घर पर नहीं ढाबे पर चखें, दिल हो जाएगा बाग-बाग

1 किलो आम से बना लें मैंगो जैम, ब्रेड पर लगा-लगाकर खाएंगे बच्चे

Summer की हीट को करें बीट, 6 Sharbat पिलाकर मेहमानों को यूं करें खुश