Hindi

10 पनीर डिश का स्वाद घर पर नहीं ढाबे पर चखें, दिल हो जाएगा बाग-बाग

Hindi

पनीर दो प्याजा

यह सेमी ड्राई पनीर डिश है। ग्रेवी के साथ क्यूब्स में कटा पनीर, प्याज और टमाटर डाला जाता है। धनिया पत्ती के साथ इसका स्वाद और बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ाई पनीर

वैसे तो हर घर में कढ़ाई पनीर बनता है। लेकिन ढाबा पर जिस तरह से इसे बनाया जाता है खाकर मजा आ जाता है।टमाटर-प्याज और मसालों से तैयार ग्रेवी में पनीर क्यूब डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मटर पनीर

यह स्वीट और स्पाइसी डिश है। मसालों के साथ बनी ग्रेवी में मटर और पनीर क्यूब डालकर बनाया जाता है। ढाबे वाला मटर पनीर खाकर मजा आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर मखनी

पनीर मखनी में भी टमाटर और प्याज की ग्रेवी होती है। लेकिन इसमें मखनी मसाला डाला जाता है। जिसकी वजह से इसका स्वाद अलग तरह का होता है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर बटर मसाला

पनीर बटर मसाला भी सबसे ज्यादा पॉपुलर डिश में से एक है। बटर,तेल और प्याज-टमाटर की ग्रेवी के साथ इसे बनाया जाता है। इसमें क्रीम डालकर सॉफ्टनेस लाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर टिक्का मसाला

पनीर को दही और स्पाइस के साथ मैरिनेट किया जाता है। फिर इसे प्याज और टमाटर की ग्रेवी में डालकर पकाया जाता है। पनीर टिक्का का स्वाद ढाबे में जरूर चखना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

पनीर कोल्हापुरी

पनीर कोल्हापुरी में सूखा नारियल का प्रयोग किया जाता है। टमाटर की ग्रेवी में कई तरह के मसाले मिलाकर पनीर कोल्हापुरी तैयार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पालक पनीर

पालक को उबालकर इसका ग्रेवी तैयार किया जाता है। टमाटर-प्याज और मसालों के साथ ग्रेवी को अच्छी तरह फ्राई करके इसमें पनीर क्यूब डाला जाता है। यह हेल्दी और टेस्टी होता है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर कोफ्ता

पनीर कोफ्ता क्रीमी ग्रेवी में तैयार किया जाता है। पनीर बॉल्स में ड्राई फ्रूट्स डालकर बनाया जाता है। हल्का सा स्वीटनेस से भरपूर पनीर कोफ्ता रोटी के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पनीर लबाबदार

प्याज, टमाटर और लाल मिर्च को उबालकर फिर इसे पीसकर ग्रेवी बनाया जाता है।कई तरह के मसालों के साथ पनीर लबाबदार बनाया जाता है। ढाबे वाला पनीर लबाबदार का टेस्ट ही कुछ और होता है

Image Credits: social media