Hindi

ओह नो... चावल में पड़ गया है ज्यादा पानी तो इस तरह दूर करें चिपचिपाहट

Hindi

एक्स्ट्रा पानी को निथारें

अगर चावल में एक्स्ट्रा पानी पड़ गया है और यह सॉगी हो गए हैं, तो इसमें थोड़ा सा और पानी डालकर इसे अच्छी तरह से छलनी से छानकर निथार लें। इससे इसकी कुकिंग प्रोसेस रुक जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फैला कर रखें चावल

अगर चावल थोड़े से चिपचिपे हो गए हैं या इसमें पानी ज्यादा हो गया है, तो आप एक बेकिंग ट्रे में इसे फैला कर रख दें। दूर-दूर चावल रहने से यह चिपचिपे नहीं होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू और घी का करें इस्तेमाल

अगर चावल नया है, तो आप इसे बनाते समय इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें, इससे यह चिपचिपे नहीं होते हैं। आखिर में अगर यह चिपचिपे लगे तो एक चम्मच देसी घी डाल दें।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रेड स्लाइस का करें इस्तेमाल

अगर चावल में पानी ज्यादा हो गया और यह चिपचिपा दिख रहे हैं तो आप एक ब्रेड स्लाइस लेकर इसके ऊपर रख दें। इससे चावल का एक्स्ट्रा पानी ब्रेड सोख लेती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पंखे के नीचे या ओवन में सुखाएं

अगर चावल गीले और चिपचिपे हो गए हैं, तो आप इसे एक ट्रे में फैला कर पंखे के नीचे सुखा सकते हैं या प्री हीटेड ओवन में इसे 5 से 10 मिनट तक के लिए रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इस माप से बनाएं परफेक्ट चावल

चावल बनाने का परफेक्ट मेजरमेंट 1:2 यानी कि एक कप चावल और दो कप पानी है, लेकिन अगर चावल नया है तो आप पानी थोड़ा कम डालें और अगर चावल पुराना है तो आप ढाई गिलास पानी डालें। 

Image credits: Freepik

चुस्ती-फुर्ती हुई शरीर से हवा? गर्मी में पिएं 5 एनर्जेटिक Smoothies

प्लेन इडली हो गई है बोरिंग, अब खाएं ये 6 कलरफुल टेस्टी Idli

गर्मियों में रोज खाएं आइस एप्पल, वेट लॉस के साथ इम्यूनिटी होगी बूस्ट

अखबार में लपेटकर क्यों बेचा जाता है पपीता, जानें इसके पीछे की असली वजह